featured दुनिया

चोरों तरफ से घिरे चीन ने आखिरकार खोला मुंह “वाइट पेपर” जारी 

corona 2 चोरों तरफ से घिरे चीन ने आखिरकार खोला मुंह "वाइट पेपर" जारी 

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया मुसीबत में डाला हुआ है। चीन वजह से ही कई देश बर्बाद हो चुके हैं। अपनी इसी हरकत की वजह से ही चीन चौतरफा आलोचना भी झेल रहा है। चैतरफा विवाद झेलने के बाद आखिरकार चीन ने अपना मुंह खोला है और बताया है कोरोना का पहला मामला कैसे और कहां आया था।

shi 1 चोरों तरफ से घिरे चीन ने आखिरकार खोला मुंह "वाइट पेपर" जारी 
रविवार को श्वेतपत्र जारी करते हुए खुद को निर्दोष बताया। चीन ने कहा कि वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 27 दिसंबर को सामने आया था, जबकि वायरल निमोनिया और इंसान से इंसान में संक्रमण फैलने के बारे में 19 जनवरी को पता चला। जिसके बाद इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

श्वेतपत्र के अनुसार वुहान में 27 दिसंबर 2019 को एक अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस की पहचान किए जाने के बाद स्थानीय सरकार ने स्थिति को देखने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली। इसने कहा कि निष्कर्ष यह था कि ये विषाणुजनित निमोनिया के मामले थे। श्वेतपत्र में कहा गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ टीम ने 19 जनवरी को पहली बार पुष्टि की कि विषाणु मानव से मानव में फैल सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/guidelines-of-up-government-for-opening-dharmasthals-shopping-malls/
इस तरह चीन ने दुनिया भर की बते कहते हुए खुद को कोरोना के मामले में निर्दोश साबित कर दिया है। चीन ने साफ शब्दों में कहकर अपना इस बीमारी से पल्ला झाड़ दिया है। चीन के द्वारा श्वते पत्र में कहीं गई कई सारी बातें लोगों के गले नहीं उतर रहीं हैं।

Related posts

शोपियां सेक्टर में आतंकियों ने किया सेना के SOG कैंप पर हमला, दोनों तरह से फायरिंग जारी

piyush shukla

PM के दौरे की वजह नहीं उड़ने दिया हेलिकॉप्टर – CM चन्नी, नहीं पहुंच पाए राहुल गांधी की रैली में

Rahul

निर्माणाधीन कार्यों का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया निरीक्षण

piyush shukla