featured दुनिया देश

फिर चीन ने दी धमकी, ‘तुरंत पीछे हटे भारत, संयम सीमा हो रही है खत्म’

Indian army,China,Doklam,Operation

इन दिनों भारत और चीन में बीच खासा तनातनी देखी जा रही है। आए दिन डोकलाम मुद्दे पर चीन की तरफ से धमकियां भारत को दी जा रही है। चीनी मीडिया भी भारत को गरियाने से पीछे नहीं हट रही है। इसी कड़ी में चीनी सेना की तरफ से एक बार फिर से भारत को धमकी दी गई है। चीन की तरफ से कहा गया है कि अब चीन की सहन शक्ति खत्म हो रही है और अब भारत को प्रभाव से पीछे हट जाना चाहिए।

china pla, restraint, bottom line, demands india, immediate withdrawal
china pla syas restraint has bottom line

चीनी रक्षा मंत्रालय की तरफ से भारत पर आरोप लगाया गया है। चीन की तरफ से कहा गया है कि भारत इस गलतफहमी में ना रहे कि देर करने से डोकलाम मुद्दा हल हो जाएगा। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि चीन की जमीन को कोई भी नहीं ले सकता है। चीन ने कहा है कि है कि वह अपनी संप्रभुता तथा भूभाग की रक्षा के लिए पूरी तरह से सक्षम है। हाल ही में भारत में स्थित चीनी दूतावास की तरफ से 15 पेज की बयान जारी किया गया था। इस बयान में डोकलाम में भारत की मौजूदगी को गलत ठहराया गया था।

पीएलए की तरफ से कहा गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अपनी सुरक्षा के लिए अपनी पूरी ताकत से तैयार है। चीनी रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता और पीएलएन के कर्नल रेग गुओकियांग की तरफ से बयान जारी किया गया है कि चीन ने गुडलविल दिखाते हुए अभी कूटनीतिक तरीका अपनाया है। उन्होंने कहा है कि इस रास्ते की सीमा खत्म होती जा रही है। दूसरी तरफ गुरूवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में चीम मुद्दे पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि युद्ध किसी भी मुद्दे के समाधान का विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा था कि भारत अपने सम्मान की रक्षा के लिए हर वक्त तैयार है।

Related posts

पांच दिन पहले ऐसे रची सेब के बागान में अबू उस्मान ने रची थी दिल्ली को तबाह करने की साजिश

Rani Naqvi

अगर लागू हुआ जनसंख्या नियंत्रण कानून तो भाजपा के आधे से ज्यादा नेता होंगे अयोग्य

Shailendra Singh

पंजाब में राहुल का बड़ा मेगा शो, उम्मीदवारों के संग स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

Neetu Rajbhar