featured देश राज्य

चीन छोडे़गा पानी, मच सकती है तबाही, भारत में अलर्ट

Untitled 6 चीन छोडे़गा पानी, मच सकती है तबाही, भारत में अलर्ट

नई दिल्ली: ब्रह्मपुत्र नदी में पानी का स्तर बढ़ने को लेकर चीन ने भारत को अलर्ट किया है। नदी में जल का स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ जाती है। यह जानकारी अरुणाचल प्रदेश के सांसद निनोंग इरिंग ने बृहस्पतिवार को दी। मालूम हो कि इस नदी को चीन में सांग्पो, अरुणाचल में सियांग और असम में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है।

Untitled 6 चीन छोडे़गा पानी, मच सकती है तबाही, भारत में अलर्ट

150 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन में यह अभूतपूर्व स्थिति है जहां सांग्पो में पानी के बढ़े हुए स्तर ने 150 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसलिए चीन ने भारत के साथ यह सूचना साझा की है। इरिंग ने कहा कि चीन में भारी बारिश के बाद सांग्पो में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है।

उन्होंने कहा, ‘स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बताया कि चीन की सरकार ने भारत सरकार को यह बता दिया है कि अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ आ सकती है। हमने इस अलर्ट को गंभीरता से लिया है और लोगों को इस बारे में चेताया गया है।’ इरिंग ने कहा कि उनके गांव पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

Related posts

सावधान! पेंशनर्स के अकांउट पर साइबर ठगों की पैनी नज़र

sushil kumar

आज एसोचैम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, रतन टाटा को मिलेगा पुरस्कार

Shagun Kochhar

Aaj Ka Panchang: जानें 18 जून 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और नक्षत्र

Rahul