featured दुनिया

कोरोना में अमेरिका को टक्कर देने के लिए चीन का नया कारनामा सामने आया..

chaina 3 कोरोना में अमेरिका को टक्कर देने के लिए चीन का नया कारनामा सामने आया..

पूरी दुनिया को कोरोना में फंसाकर पड़ोसी मुल्कों को हथियाने के सपने देख रहा चीन रोजाना कुछ न कुछ ऐसी हरकत कर देता है। जिसकी वजह से सुर्खियों मे आ जाता है। एक ऐसा ही नया कारनामा चीन की तरफ से किया गया है। जिसने सबको चौंका दिया है।चीन ने अमेरिका के जीपीएस नेटवर्क के मुकाबले तैयार किए गए बाइडू नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम का अंतिम सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है।

baidu loch कोरोना में अमेरिका को टक्कर देने के लिए चीन का नया कारनामा सामने आया..
नेविगेशन के अरबों डॉलर के आकर्षक बाजार में हिस्सेदारी के लिए चीन के इस प्रयास को बड़ा कदम माना जा रहा है।
दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत से लॉन्च की गई सेटेलाइट के फुटेज को सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने प्रसारित किया। इसमें दिख रहा था कि हरे-भरे पहाड़ों की पृष्ठभूमि में रॉकेट उड़ान भर रहा है और कुछ दर्शक अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना रहे हैं। पहले इस सैटेलाइट को 16 जून को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते आखिरी समय इसके प्रक्षेपण को रद कर दिया गया। लेकिन अब इसे लॉन्च कर दिया गया है।

बाइडू को लॉन्च करने का उद्देश्य अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), रूस के ग्लोनास और यूरोपीय संघ के गैलीलियो को टक्कर देना है।

https://www.bharatkhabar.com/us-president-donald-trump-suspended-h1-b-visa/
इस खबर के सामने आने के बीद चीन के इस कदम की काफी चर्चा हो रही है। चीन लगातार कुछ न कुछ ऐसा कर रहा है। जिसकी वजह से वो एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया में भी आगे बढ़ता जा रहा है।

Related posts

धर्मेंद्र को दिया था पहला ब्रेक हुआ निधन

mohini kushwaha

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैड में रचा इतिहास, फॉलोऑन खेलते हुए मैच ड्रा कर बनाया रिकॉर्ड

Shailendra Singh

‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में जल्द ही नजर आंएगी परिणीति चोपड़ा, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

Aman Sharma