दुनिया

चीन : क्वांगचो के मयखाने 5 मुस्लिम देशों के लिए प्रतिबंधित

china flag चीन : क्वांगचो के मयखाने 5 मुस्लिम देशों के लिए प्रतिबंधित

बीजिंग। बंदरगाह के लिए चर्चित चीन के शहर क्वांगचो की स्थानीय पुलिस ने कुछ सस्ते मयखाना संचालकों को निर्देश दिया है कि वह एशिया और मध्य-पूर्व के प्रमुख मुस्लिम बहुल देशों के अतिथियों को इस हफ्ते से प्रवेश नहीं दे। इन देशों में पाकिस्तान भी शामिल है। हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, एक हॉस्टल में स्वागत मेज पर बैठे एक व्यक्ति ने कहा, “हमें बैठक में बताया गया है कि स्थानीय पुलिस ने 10 सितंबर तक इन पांच देशों के अतिथियों को बगैर कोई कारण बताए लौटा देना है।”

china flag

अखबार के मुताबिक, ये देश हैं अफगानिस्तान, तुर्की, इराक, सीरिया और पाकिस्तान। इस कदम को सुरक्षा उपाय के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि 11 पान-पर्ल रिवर डेल्टा रीजनल को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट फोरम की गुरुवार को और शुक्रवार को क्वांगचो में बैठक हुई। यह शहर दक्षिण पूर्व चीन के गुवांगडोंग प्रांत की राजधानी है। हालांकि यह प्रतिबंध पांच सितारा होटलों या ब्रांड नाम वाले सस्ते होटलों पर नहीं लागू किया गया है।

 

Related posts

रूस के सबसे रहस्यमय डायटलोव हादसे से उठा पर्दा..

Rozy Ali

किताब का दावा, मिशेल नहीं कोई और थी बराक ओबामा की पहली पसंद

kumari ashu

राष्ट्रपति की 3 देशों की यात्रा में 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये गये

mahesh yadav