Breaking News featured दुनिया देश

चीन को भारत से होगा करोड़ों का आर्थिक नुकसान

modi trump pti चीन को भारत से होगा करोड़ों का आर्थिक नुकसान

चीन की सीमा पर तनाव के बाद से ही भारत ने आर्थिक रूप से ड्रैगन को लगातार झटके दे रही है। मोदी सरकार ने एलएसी पर हुई हिंसक झड़प के बाद से ही चीन के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए टिकटोक सहित 59 ऐप पर बैन लगा दिया था साथ ही रेलवे में 417 करोड़ का टेंडर और आगरा मेट्रो कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है. सरकार के इस फैसले से चीन को करोड़ों का आर्थिक नुकसान झेल रही है।

केंद्र सरकार ने चीन से तनाव के बीच चीन को जो सबसे बड़ा झटका दिया वो वो है 59 ऐप पर बैन लगाना। भारत सरकार ने दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप्स टिकटोक सहित 59 चाइनीज मोबाइल ऐप को भारत में बैन कर दिया है। टिक टोक के भारत में बैन होने से तकरीबन 6 लाख डॉलर का चीन को नुकसान हुआ है.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया कि देश के ऊर्जा क्षेत्र में चीन से लगभग सभी आयात को बंद किया जाएगा। . न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त राज्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे। उस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उन्होंने ये कहा कि 2018-19 में हमने ऊर्जा क्षेत्र में 71,000 करोड़ का सामान आयात किया, जिसमें से 21,000 करोड़ का आयात चीन से हुआ है.,हम ऐसा नहीं होने दे सकते. उन्होंने कहा, हमने फैसला किया है कि चीन से कोई आयात नहीं करेंगे. इस लिस्ट में चीन और पाकिस्तान हैं.

Related posts

आजम खान बोले डीएम, कलेक्टर से मायावती के जूते पोंछवाएंगे, डरना मत तुम लोग

bharatkhabar

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर

bharatkhabar

अवैध खनन को लेकर बैंस ने मांगा कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा

Vijay Shrer