Breaking News featured देश

मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने में दखल ना दे चीनः विदेश मंत्रालय

vikas मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने में दखल ना दे चीनः विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर भारत ने कड़े रुख दिखाते हुए चीन को खरी खरी सुनाई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने चीन को साफ संदेश देते हुए कहा है कि ‘आतंक पर चुन-चुन कर कार्रवाई नहीं कर सकते। उन्होने चीन से आतंकवाद पर अपना रुख कड़ाकरने की बात कही, साथ ही उन्होने कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद पर कार्रवाई करने की बात की है। विकास स्वरुप ने कहा कि मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने की भारत की मांग को 14 देशों का समर्थन मिला हुआ है, सिर्फ चीन है जो इस पर रोक लगवा रहा है। विकास स्वरुप ने ब्रह्मपुत्र नदी के पानी रोकने को लेकर कहा कि चीन के साथ अगली मीटिंग में ब्रह्मपुत्र डैम पर चर्चा की जाएगी।

vikas
इससे पहले नवाज शरीफ के भाषण पर स्‍वरूप ने कहा कि ”पाकिस्‍तान ने खुद का फिर से पर्दाफाश किया है। बुरहान एक आतंकी था, हिजबुल के कमांडर को यूथ लीडर मानेंगे तो और क्‍या संदेश जाएगा। शरीफ साहब को जवाब यूएन में सुषमा स्‍वराज ने ही दे दिया था। विश्‍व समुदाय पाकिस्‍तान के आधारहीन प्रॉपेगेंडा पर नहीं जा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतों पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा, ”सरकार जो कुछ भी सार्वजनिक करती है उसका निर्धारण राष्ट्रीय सुरक्षा से होता है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि सरकार भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच हुई बातचीत को सार्वजनिक नहीं करेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने वादे पूरे नहीं कर रहा है, आतंकी हाफिज सईद वहां खुले में घूम रहा है पाकिस्तान उसपर कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने की कोशिश करता रहता है।

Related posts

टीवी शो में मीरा राजपूत ने खोले पर्सनल बेड सीक्रेट, शर्म से लाल हुए शाहिद

rituraj

आम बजटः सबकी ‘सेहत’ के लिए ‘आयुष्मान’

Rani Naqvi

पहल: उत्तराखण्ड आपदा में लापता शवों को खोजेगा पुलिस का विशेष दस्ता

Trinath Mishra