featured दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले तानाशाह किम जोंग उन चीन की चार दिवसीय यात्रा पर

chaina 1 डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले तानाशाह किम जोंग उन चीन की चार दिवसीय यात्रा पर

बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित मुलाकात से पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चीन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। 2011 में सत्ता संभालने के बाद से उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। किम बुधवार तक चीन के दौरे पर है। किम जोंग अपनी पत्नी री सोल जू के साथ चीन पहुंचा। इस खबर की पुष्टि सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने की। चीन की न्यूज एजेंसी ने किम और शी चिनफिंग की हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी जारी की है।

chaina 1 डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले तानाशाह किम जोंग उन चीन की चार दिवसीय यात्रा पर

जापानी मीडिया ने बीते सोमवार को खबर दी थी कि उत्तर कोरिया का एक उच्च अधिकारी ट्रेन से चीन पहुंचा है। यह अधिकारी और कोई नहीं बल्कि खुद प्योंगयांग के नेता किम जोंग-उन थे। ब्लूमबर्ग ने तीन अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह खबर दी थी। ‘क्योदो न्यूज’ ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि किम पेइचिंग और प्योंगयांग के बीच रिश्ते सुधारने के मकसद से चीन पहुंचा है, जो बीते साल उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और उसपर लगे प्रतिबंधों की वजह से तनाव से भर गया है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार शी जिनपिंग ने अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ किम और उसकी पत्नी का स्वागत किया। दोनों मेहमानों के लिए ‘ग्रेट हॉट ऑफ पीपल’ में शाही भोज का आयोजन किया गया। खाने के दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की।

वहीं चीन से मुलाकात के बाद तानशाह किम अमेरिका के साथ बातचीत करने और दोनों देशों के बीच एक शिखर सम्मेलन के लिए तैयार हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार किम ने इस मुलाकात के बाद कहा कि वर्तमान में कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति तेजी से विकसित हो रही है। कई बदलाव हुए हैं। मेरी शी जिनपिंग से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता हुई। मैने शी से दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास, दोनों देशों की घरेलू स्थिति, कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता बनाए रखने जैसे मुद्दों पर बात की।

साथ ही किम ने अपने मेजबान दोस्त चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उत्तर कोरिया का निमंत्रण दिया, जिसे शी ने स्वीकार कर लिया। यह पहली बार है जब सत्ता संभालने के बाद तानाशाह किम उत्तर कोरिया से बाहर निकला है। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार किन ने शी जिनपिंग को लगातार दूसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुन जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। शी ने कहा कि मैं एक खास मौके पर चीन आया हूं जब शी जिनपिंग ने सीपीसी और पूरे देश के लोगों का समर्थन हासिल किया।

Related posts

रामगोपाल यादव ने किया यूपी में सपा की जीत का दावा

kumari ashu

यूपी के हरदोई में जर्मनी से लौटे युवक को आईसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती

Shubham Gupta

आयकर विभाग ने की मंत्री के घर छापेमारी, जब्त की 162 करोड़ की संपत्ति

kumari ashu