Breaking News featured दुनिया देश

फिर बढ़ सकता है डोकलाम पर विवाद, चीन ने किया सड़क का निर्माण

WhatsApp Image 2018 03 20 at 3.34.46 PM फिर बढ़ सकता है डोकलाम पर विवाद, चीन ने किया सड़क का निर्माण

नई दिल्ली। पिछले साल जुलाई में डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच बढ़ा गतिरोध एक बार फिर सिर उठा सकता है। दरअसल चीन ने भारत-चीन अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर यानी की डोकलाम पर 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण से शुरु होने वाला विवाद फिर से सड़क निर्माण पर आ गया है। कहा जा रहा है कि डोकलाम के दक्षिणी इलाके में एक बार फिर सड़क निर्माण शुरू कर दिया है, जोकि भारतीय चौकियों से सिर्फ 4 से 5 किलोमीटर दूर स्थित है। बता दें कि ये वहीं जगह है जहां पर भारतीय सेना ने चीनी सेना को 73 दिनों तक रोके रखा था। WhatsApp Image 2018 03 20 at 3.34.46 PM फिर बढ़ सकता है डोकलाम पर विवाद, चीन ने किया सड़क का निर्माण

चीन ने इसी इलाके में 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है, जोकि सीधा डोकलाम पहुंच रही है। वहीं, सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, भारतीय सीमा और वहां स्थित चौकियों से यह सडक निर्माण कुल 4-5 किलोमीटर की दूरी पर किया जा रहा है। हालांकि यह सडक निर्माण सर्दियों में ही शुरु कर दिया था लेकिन भारताय सेना द्वारा विरोध किए जाने पर यह सडक निर्माण झामफेरी रिज पर ही रोक दिया गया था। बता दें कि, झामफेरी रिज पर भूटान की सेना का आखिरी चेक पोस्ट स्थित है। भारतीय सेना की तरफ सेकोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।

Related posts

भगोड़े डाक्टरों से करोडो रूपये वसूलेगी त्रिवेंद्र सरकार ,जाने क्या है पूरा मामला 

mohini kushwaha

DDA Housing Scheme 2021: डीडीए फ्लैट्स का ड्रॉ आज, ऑनलाइन ऐसे देखें लाइव

Sachin Mishra

तीसरी लहर को लेकर एनआइडीएम ने दी सितंबर तक हर रोज 5 लाख मामले आने की चेतावनी

Rani Naqvi