featured देश

टिक टॉक बैन करने का चीन ने लिया भारत से बदला, बैन की भारतीय न्यूज साइट्स..

chaina 3 टिक टॉक बैन करने का चीन ने लिया भारत से बदला, बैन की भारतीय न्यूज साइट्स..

भारत और चीन के बीच लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये विवाद अब जमीन से निकलकर डिजिटल प्लेटफोर्म पर पहुंच गया है। तभी तो पहले भारत ने चीन को सबक सीखाने के लिए 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया तो वहीं चीन ने भी भारत से डिजिटल बदला लेने के लिए न्यूज वेबसाइट पर बैन लगा दिया। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।भारतीय मीडिया द्वारा अपने खिलाफ लगातार रिपोर्टिंग से बौखलाए चीन ने भारतीय मीडिया हाउसेज की वेबसाइट्स को बीजिंग में ब्लॉक कर दिया है, हालांकि चीन के इस प्रतिबंध के बावजूद वहां वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) की मदद से वेबसाइट को एक्सेस किया जा सकता है।

india vs chaina टिक टॉक बैन करने का चीन ने लिया भारत से बदला, बैन की भारतीय न्यूज साइट्स..

बीजिंग में राजनयिक सूत्रों के अनुसार भारतीय टीवी चैनलों को आईपी टीवी के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, हालांकिएक्सप्रेसवीपीएन पिछले दो दिनों से आईफोन और डेस्कटॉप पर वेबसाइट्स नहीं खुल रही हैं। ऐसे में वीपीएन एक बड़े मददगार के रूप में सामने आया है जिसकी मदद से सेंसरशिप के बावजूद किसी खास वेबसाइट्स को एक्सेस किया जा सकता है लेकिन चीन ने इसका भी तोड़ निकाल है और उसने खास तौर पर एक हाईब्रिड फायरवॉल बनाई है जो कि वीपीएन को भी ब्लॉक करने में सक्षम है। इस खास फायरवॉल को चीन ने ग्रेट फायरवॉल नाम दिया है।

यह पहला मौका नहीं है जब चीन ने किसी देश की वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाया हो। वह पहले से ही इस तरह के कारनामें करता आ रहा है। कई अमेरिकन वेबसाइट्स में चीन में प्रतिबंध हैं जिनमें गूगल और फेसबुक जैसी वेबसाइट्स के नाम शामिल हैं।

https://www.bharatkhabar.com/number-of-patients-in-the-country-so-far-566841/

चीन ने ये भारत की तरफ से उठाये जा रहे कड़े कदमों की की वजह से किया है। आने वाले समय में भारत चीन को आर्थिक रूप से भी झटका दे सकता है। जिसको लेकर चीन बुरी तरह से बौखला सकता है।

Related posts

मंदसौर के किसानों को भड़काने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Rani Naqvi

क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत

mohini kushwaha

खुशखबरी: अयोध्या धाम के लिए लखनऊ से चलेंगी 52 बसें, ढाई घंटे में पूरा होगा सफर

Shailendra Singh