Uncategorized

चीन-पाक आए और करीब, अब मिलकर बनाएंगे बलिस्टिक मिसाइल्स

pakistan china चीन-पाक आए और करीब, अब मिलकर बनाएंगे बलिस्टिक मिसाइल्स

बीजिंग। हमेशा से ही पाकिस्तान की तरफदारी करने वाले चीन की चीनी मीडिया ने इस बात का खुलासा किया है बहुत जल्द पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन बलिस्टिक मिसाइल्स बनाएगा। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर बाजवा अपनी गद्दी संभालने के बाद पहली बार चीन के दौरे पर है जिसके बाद दोनों देशो के अधिकारियों के साथ मीटिंग में इस बात पर मुहर लगाई गई।

pakistan china चीन-पाक आए और करीब, अब मिलकर बनाएंगे बलिस्टिक मिसाइल्स

चीनी मीडिया के अखबार में छपी खबर के मुताबिक चीन और पाकिस्तान मिलकर आने वाले समय में बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान तैयार करेंगे। इसके साथ ही दोनों देश आपस में आतंकी संगठनों के खिलाफ सहयोग बढ़ाएंगे और आतंकी संगठनों के खिलाफ सहयोग में बढ़ोत्तरी करेंगे।

बताया जा रहा है कि चीन और पाक एक साथ मिलकर बड़े पैमाने पर एफसी-वल शिलोलॉन्ग कॉम्बेट एयरक्राफ्ट का उत्पादन करेंगे। ये एयरक्राफ्ट हल्के वजन के होते हैं और उन्हें कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच कई तरह से समझौते हुए है जिसमें एयरक्राफ्ट के अलावा आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही भी शामिल है। चीन के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार इस बैठक के दौरान बाजवा ने कहा कि चीन और पाक की एक दूसरे के साथ खास दोस्ती है और उनके हित भी एक समान है।

बता दें कि चीन लगातार हर मामले में भारत के खिलाफ जाकर पाक से अपनी दोस्ती निभाता चला आ रहा है फिर चाहे मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने में अड़ंगा लगाना ही क्यों ना हो। जानकारों का मानना है कि चीन और पाकिस्तान का हाल ही में हुआ समझौता भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।

Related posts

कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्था के परीक्षण के लिए चार राज्यों में मॉकड्रील, भारत की मैगा तैयारी

Shagun Kochhar

विपक्ष के लिए आज का दिन हो सकता है बेहम खास, सुप्रीम कोर्ट देगा राफेल से सम्बंधित फैसला

bharatkhabar

पवन पांडे के बर्खास्तगी मामले में राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम अखिलेश

Rahul srivastava