featured यूपी राज्य वायरल वीडियो

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के भविष्य को पहनाई हथकड़ीयां, परिक्षा छोड़ स्कूल ड्रेस में ईंटों को ढ़ोते दिखे बच्चें

childrens, future, handcuffs, worn by, School management, drop-down, exams, bricks, Carry show, school dress,

हरदोई। सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी व प्रभारी मंत्रियों को नियुक्त किया गया है। ताकि समय-समय पर निरीक्षण कर कर कमियों को दूर कर सकें और जनता को होने वाली समस्याओं का निदान कर सकें। लेकिन इन लोगों के आने से इनकी आव भगत में जुड़े अधिकारी सब कुछ बेहतर दिखाने के लिए किस हद तक गिर जाएंगे इसका किसी को अनुमान भी नहीं है। आइए आज हम आपको एक नजारा आपको दिखाते हैं।

childrens, future, handcuffs, worn by, School management, drop-down, exams, bricks, Carry show, school dress,
children’s future handcuffs worn by School management

बता दें जिले के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल औचक निरीक्षण करने आने वाले थे, जो कि इस वक्त जिले के नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। जिम्मेदारों को खबर लग गई, कि सहगल साहब सांसद की गोद लिए गांव का इंस्पेक्शन करेंगे तो फिर क्या था, हर विभाग अपने को बेहतर बनाने में लग गया और इसी चमक में शिक्षा विभाग भी आ गया क्योंकि उस गांव के स्कूल का गेट और बाउंड्रीवाल टूटी हुई थी, इससे पहले कि साहब निरीक्षण करते खामी पाते और कर्रवाई करते कि ठीक उससे पहले ही जिम्मेदारों ने गेट और बाउंड्रीवाल बनाने का सामान स्कूल के बाहर लगवा दिया गया। स्कूल के अंदर बच्चे गणित की परीक्षा दे रहे थे, मजदूर थे नहीं, लिहाजा बच्चों की परीक्षाएं छुड़वाकर उन्हें ईंटे ढ़ोने में लगा दिया गया। जिसका वीडियो अब सोशल साईट पर भी खूब वायरल हो रहा है और शिक्षा विभाग की थू-थू भी जोरों-शोरों से हो रही है, जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कर्रवाई की बात की तो, लेकिन लेबर जैसी बात उन्हें कहीं भी नजर नहीं आई।

वीड़ियो देखने के लिए दूसरे पेज पर जाएं:-

Related posts

सावधान! अश्लील साइट सर्च करते ही अलर्ट हो जाएगी UP Police

Shailendra Singh

मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए: पीएम मोदी

bharatkhabar

गर्दन का प्रत्येक दर्द वर्टिगो नहीं होता, जानें सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस व वर्टिगो में क्या है अन्तर

Trinath Mishra