देश featured दुनिया

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चो ने लिखा भावुक पत्र, ‘जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना’

Untitled 39 थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चो ने लिखा भावुक पत्र, 'जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना'

नई दिल्ली। मौत की गुफा कही जाने वाली थाइलैंड की गुफा में फंसे बच्चों की ओर से परिजनों को एक भावुक खत लिखा गया है। आपको बता दें कि खत में एक बच्चें की ओर से लिखा गया कि, गुफा में हवा थोड़ी ठंडी है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना। हम सब ठीक हैं। आपको बता दें कि काफी समय से बच्चे इस गुफा में फंसे हुए हैं।

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चो ने लिखा भावुक पत्र, 'जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना'

थाइलैंड की गुफा में पिछले दो सप्ताह से बच्चे फंसे हुए हैं। जिनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम कड़ी मशक्कत जारी है। हालांकि इसी बीच एक बच्चें का एक जन्मदिन था और उसका जन्मदिन मनाने के लिए गुफा में गए थे लेकिन अचानक भारी बारिश होने से वे गुफा में फंस गए।

गोताखारों के जरिये भेजे गए पत्रों में मिक नाम के एक बच्चे ने लिखा, ‘मुझे सबकी कमी महसूस हो रही है। आइ लव यू दादा, चाचा, मम्मी-पापा और सबको। मैं खुश हूं। नेवी के सील कंमाडो हमारा ध्यान रख रहे हैं।’ तुन नाम के एक अन्य बच्चे ने लिखा, ‘मम्मी और पापा चिंता मत करो। मैं ठीक हूं। मेरे लिए फ्राइड चिकन तैयार रखना।’ बच्चों ने यह भी लिखा कि यहां पर खाने-पीने की बहुत सी चीजें हैं जबकि कुछ ने लिखा, ‘टीचर बहुत होमवर्क मत देना।’ बच्चों द्वारा नोटबुक पर लिखे गए सभी पत्रों में लगभग इसी तरह की बातें हैं।

गुफा में फंसे थाईलैंड के बच्चों को निकालने के लिएल, रेस्क्यू टीम की ने लगाई अपनी जान
 बच्चों तक पहुंचने की कोशिश

आपको बता दें कि थाइलैंड की गुफा में ये करीब पिछले दो सप्ताह तक फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम की ओर से  पहाड़ में 100 से ज्यादा सुराख कर चिमनी बनाई जा रही हैं। जलमग्न गुफा से गोताखोरी के जरिये बच्चों को निकालने में कोई खतरा होने पर उन्हें नए रास्ते से निकाला जा सकता है। एक स्कूली फुटबाल टीम के ये 11 से 16 साल के 12 बच्चे अपने 25 वर्षीय कोच के साथ गत 23 जून से उत्तरी थाइलैंड के चियांग राय प्रांत की थाम लुआंग गुफा में फंसे हुए हैं।

Related posts

ओडिशा कैबिनेट में बदलाव, नए चेहरे को मिली मंत्रिमंडल में जगह

kumari ashu

कंधे की सर्जरी बाद सोनिया की सेहत में सुधार

bharatkhabar

योगी सरकार में बदजुवान एसडीएम ने किसान को दी गाली, गेहूं क्रय केंद्र पर जबरन करवाया गिरफ्तार

bharatkhabar