Breaking News उत्तराखंड देश राज्य

दून इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

doon international school दून इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

देहरादून। दून इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर विंग की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन शनिवार को किया गया। उद्घाटन समारोह खेल दिवस के आह्वान गीत के साथ शुरू हुआ जो एक शानदार मार्च पास्ट के साथ हुआ।

छात्रों ने अपने संबोधन में अच्छी तरह से सिंक्रनाइज़ किए गए अभ्यास और एरोबिक्स का प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, मुख्य अतिथि, डिप्टी कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स, अमिताभ श्रीवास्तव ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

कृतिका कुंडलिया और रौनक कुमार को मध्य विद्यालय के लिए सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया जबकि सीनियर स्कूल में याशिका रावत और रुद्रांश बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया। अशोक हाउस ने सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट की ट्रॉफी हासिल की। ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं के लिए, ट्रॉफी अशोका हाउस द्वारा प्राप्त की गई थी।

स्कूल के चेयरमैन डीएस मान, संस्थापक प्रिंसिपल एमके मान, निदेशक एचएस मान, निदेशक, वित्त और प्रशासन, सोनिका मान, जूनियर विंग के निदेशक गगनजोत कौर, मेंटर हेमा थपलियाल, प्रिंसिपल अंबरीश सिंह और अन्य लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related posts

विपक्ष के दबाव पर भाजपा बोली, उन्नाव रेप कांड का आरोपी विधायक पहले से ही है निलंबित

bharatkhabar

लखनऊ: छत फोड़ कर कमरे में घुसे कमांडो और आतंकी को किया ढेर

Rahul srivastava

सजा सुनाने के बाद डेरा समर्थकों ने जलाई 2 गाड़ी

Pradeep sharma