featured देश

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर बच्चे ने लिखा निबंध, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

polution दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर बच्चे ने लिखा निबंध, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली का प्रदूषण इस वक्त सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। जिससे हर कोई परेशान है। इस प्रदूषण से अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वो है स्कूल जाने वाले बच्चे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण और इसे लेकर स्कूलों में लगातार हो रही छुट्टियों पर एक बच्चे ने निबंध लिखा है। यह निबंध ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। बड़ी संख्या में ट्विटर व फेसबुक यूजर्स इसे रीपोस्ट कर रहे हैं। 

polution दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर बच्चे ने लिखा निबंध, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

यहां पढ़ें वायरल हो रहे इस निबंध में बच्चे ने क्या लिखा है- 

‘अब से प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। यह हमेशा दिवाली के बाद शुरू होता है। इसमें हमें दिवाली से भी ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं। दिवाली में हमें चार छुट्टियां मिलती हैं। लेकिन प्रदूषण में हमें 6+2 = 8 छुट्टियां मिलती हैं। इसमें लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं। घरों में काली मिर्च, शहद, अदरक ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं। यह बच्चों के लिए अधिक प्रिय है। बच्चे का ये निबंध सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Related posts

नहर में बहता दिखा ‘कालाधन’, नोटों को पाने के लिए उमड़ी भीड़

Rahul srivastava

मध्य प्रदेश में डेंगू, वायरल फ़ीवर का कहर जारी, 179 को हुआ डेंगू, वायरल फीवर की कोई गिनती नही

Rani Naqvi

अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभ

Neetu Rajbhar