Breaking News featured दुनिया

कोरोना से बच्चे भी है परेशान! पीएम से मासूम ने किया सवाल- क्या इस बार आ पाएगा सांता?

santa कोरोना से बच्चे भी है परेशान! पीएम से मासूम ने किया सवाल- क्या इस बार आ पाएगा सांता?

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है, पूरी दुनिया बस यही दुआ कर रही है कि कब वैक्सीन आएगी और इस कोरोना नाम की बला से छुटकारा मिले. सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि अब तो बच्चे भी इस कोरोना की गंभीरता को समझता है और इससे जल्द से जल्द इसी Goodbye कहना चाहते हैं और इसकी एक वजह ये भी है कि कोरोना वायरस जब से आया है तब से त्योहारों का मजा कुछ फीका सा हो गया है. रोजाना की वो सैर, वीकेंट्स पर बाहर फैमली डीनर ये छोटी-छोटी सी खुशियां कही खो सी गई हैं.
कोरोना ने बच्चों के दिलों-दिमाग में असर डाला है, ये साबित होता है ब्रिटेन में हुए एक वाक्य से. ब्रिटेन में रहने वाले 8 साल के एक बच्चे मोंटी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखकर एक सवाल किया है और अपनी चिंता बताई है.

8 साल के मोंटी ने पत्र में लिखा-
ब्रिटेन में रहने वाले 8 साल के मोंटी को चिंता है कि कहीं सांता क्‍लॉज कोराना के कारण इस बार न आए. मोंटी ने पीएम बॉरिस जॉनसन को पत्र लिखकर सवाल पूछा कि क्या कोरोना में सांता आ सकते हैं? मोंटी ने लिखा ”डियर मिस्टर जॉनसन, मैं 8 साल का हूं और सोच रहा था कि क्या आप और सरकार इस बार क्रिसमस पर सांता के आने के बारे में सोचेंगे. क्‍या हम कुकीज के साथ हैंड सैनेटाइजर रख देंगे तो वो आएगा? या वो अपने हाथ धोएगा. मैं समझ सकता हूं कि आप बहुत व्यस्त हैं लेकिन क्या आप और वैज्ञानिक इस बारे में बात कर सकते हैं? उसने कोरोना महामारी से सांता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे इसके लिए कदम उठाएं.

पीएम जॉनसन ने दिया ये जबाव
इस पत्र से पता चलता है कि मोंटी सांता क्लॉज को लेकर कितना चिंतित है कि उसने सीधे देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में पत्र लिख दिया. पीएम जॉनसन ने भी बच्‍चे की इस चिंता को समझा और जवाब दिया. सबसे पहले तो उन्‍होंने मोंटी को यह ‘महत्वपूर्ण सवाल’ उठाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही जॉनसन ने उसे आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद सांता क्लॉज इस साल उपहार लेकर आएगा. जॉनसन ने अपने जवाब में यह भी लिखा कि मैंने उत्तरी ध्रुव पर कॉल किया है और मैं आपको बता सकता हूं कि फादर तैयार हैं.

Related posts

आंध्र प्रदेश: अनाकपल्ली में दवा कंपनी में लगी आग, 4 लोगों की मौत, 1 घायल

Rahul

गोरखपुर में सीएम योगी की बड़ी बातें

Srishti vishwakarma

Weather Update: दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने बढ़ाई ठंड, कई राज्य में जारी है भारी बारिश का अलर्ट

Neetu Rajbhar