उत्तराखंड राज्य

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक की

utpal kumar singh मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक की

देहरादून। दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ के बाद देहरादून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन हेतु चुना गया है। 21 जून को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एफआरआई में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इस सिलसिले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बीते शुक्रवार को सचिवालय में बैठक की।

utpal kumar singh मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक की

बता दें कि बैठक में पतंजलि योगपीठ, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, परमार्थ निकेतन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, लायंस क्लब, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, इंस्टीटूट ऑफ वाटर कंजर्वेशन, एम्स ऋषिकेश, वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट, भारत स्काउट एंड गाइड, आर्डिनेंस फैक्ट्री, संस्कृत विश्वविद्यालय, ब्रह्म कुमारी, एनआईवीएच, बीएसएनएल, सेना, आईटीबीपी संगठनों और संस्थाओं के साथ आदि के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। मुख्य सचिव ने कहा कि योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

वहीं इसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनायें। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि 15 दिन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए अपने-अपने संस्थानों से योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराएं। सभी संस्थाएं और संस्थान इस विशेष कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। सचिव आयुष आरके सुधांशू ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार और उत्तराखंड आयुष विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ईमेल आईडी ayushgram88@gmail.com पर कार्यक्रम संबंधी सुझाव दिया जा सकता है। कल से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। 15 दिनों के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए देहरादून, हरिद्वार में कई स्थानों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। बैठक में भारत सरकार के संयुक्त सचिव आयुष रंजीत कुमार, उप सचिव वासु रेड्डी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, रजिस्ट्रार, संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे।

Related posts

नये विजन और नये तर्ज पर विकसित होगा उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग

Breaking News

सीएम रावत ने राजपुर स्थित जीआरडी इंस्टीट्यूट में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 20वें प्रान्तीय अधिवेशन में भाग लिया

Rani Naqvi

करोड़ो की ठगी करने वाला अफ्रीकन गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, इन शहरों को बनाया था अपना टारगेट

Trinath Mishra