Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

गर्मियों में पेयजल संकट को लेकर मुख्य सचिव ने दिए जिलाधिकारियों को आदेश

CS Photo 02 dt.17 March 2018 गर्मियों में पेयजल संकट को लेकर मुख्य सचिव ने दिए जिलाधिकारियों को आदेश
देहरादून।  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को पेयजल, सूखा मैन्युअल, स्वच्छ भारत, नमामि गंगे की समीक्षा की। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली। गर्मी के दिनों में प्रदेश में पेयजल की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए संभावित पेयजल संकट वाले स्थानों को अभी से चिन्हित किए जाने का मुख्य सचिव ने आदेश दिया। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर, जनरेटर पहले से ही रिजर्व कर लें। जहां जरूरत हो हैंडपंप लगवा दें। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सूखा मैन्युअल का गहराई से अध्ययन कर किया।CS Photo 02 dt.17 March 2018 गर्मियों में पेयजल संकट को लेकर मुख्य सचिव ने दिए जिलाधिकारियों को आदेश
मैन्युअल में निर्धारित पैरामीटर के अनुसार तैयारी करें। इसमें ट्रिगर एक में बारिश न होने से सूखे के संकेत मिलते हैं। ट्रिगर दो में जल स्रोत, जलाशय, भूजल, नमी और वनस्पति इंडेक्स से संकेत मिलते हैं कि पानी न होने का असर फसलों पर पड़ेगा या नहीं। फिर ट्रिगर तीन में मौके पर निरीक्षण कर सूखे से निपटने की कार्य योजना बनानी है। बैठक में बताया गया कि अभी तक प्रदेश में कहीं भी सूखे की स्थिति नही है। फिर भी, मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी वैज्ञानिक आधार पर तय मैन्युअल के अनुसार स्थिति पर निगरानी रखें। पेयजल के बारे में बताया गया कि गर्मी में 92 योजनाएं प्रभावित होने की संभावना है।
इससे 1122 बस्तियों में पेयजल संकट हो सकता है। इससे निपटने के लिए विभागीय टैंकर, किराये के टैंकर, जनरेटर का इंतजाम कर लिया गया है। नमामि गंगे और स्वच्छ भारत अभियान में जिओ टैगिंग का कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। यह भी बताया गया कि नियमित रूप से जिला गंगा समिति की बैठक करें। यह सुनिश्चित करें कि गंगा नदी में किसी भी तरह का कूड़ा कचरा न जाय। गंगा के किनारे पड़ने वाली 132 ग्राम पंचायतों के 268 गांवों में लगातार मॉनिटरिंग करें। बैठक में सचिव कृषि श्री डी.सेंथिल पांडियन, सचिव पेयजल श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, निदेशक नमामि गंगे श्री राघव लंगर, सचिव नियोजन श्री रंजीत सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

BSF वीडियो केस : केंद्र ने सीमा की सभी चौकियों पर भेजी डाइटीशियन टीम

shipra saxena

Breaking News

पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा बनेंगे डिप्टी सीएम

Rahul