featured देश यूपी राज्य

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गाजियाबाद में कई योजनाओं की देंगे सौगात

cm yogi

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का दौरा करेंगे। गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ दस किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे, इसके योगी यहां पर रैली को भी संबोधित करेंगे। योगी यहाँ कुल 1800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर वहां पूरी प्रशासनिक तैयारी की गयी है और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गयी है | बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी वहां जुटी है।

cm yogi
cm yogi

शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं

1- प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तगर्त मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में 856 ईडब्लूएस भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य।
2- एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस)।
3- दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग के किमी 18 से खजूरी पुश्ता मार्ग की चौड़ीकरण योजना ।
4- अक्षय पात्र द्वारा मिड-डे-मील हेतू केन्द्रीय किचन घर का निर्माण।
5- ग्राम सिरोरा सलेमपुर में हिण्डन नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण।
6- हिण्डन एयरफोर्स स्टेशन से आईटीएस टी-प्वाईन्ट तक सड़क का सुधार कार्य।
7- डासना गेट, जवाहर गेट व दिल्ली गेट का रिनोवेशन एवं फसाड लाइटिंग तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं कलेक्टेट के फसाड लाइटिंग का कार्य।
8- राजेन्द्र नगर में लोदिया पार्क के पास आरसीसी नाले का निर्माण कार्य।
9- सिटी फारेस्ट के जीर्णोद्धार का कार्य
10- ग्राम बेगमाबाद बुदाना में कान्हा गौशाला एवं आवारा पशु आश्रय स्थल का निर्माण।

Related posts

बाइक्‍स की तेज आवाज पर हाईकोर्ट सख्त, दिया ये बड़ा आदेश  

Shailendra Singh

महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जाने कितने प्रतिशत छात्र-छात्राएं हुई पास

Rani Naqvi

राष्ट्रपति शी चिनपिंग के साथ दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता करेंगे पीएम मोदी

Rani Naqvi