featured देश यूपी राज्य

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सख्त निर्देश

yogi 1 कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सख्त निर्देश

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में यात्रा निकालने के लिए प्रेरित किया जाए और छद्म वेश में आने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें : सीएम योगी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई भाजपा संगठन की बैठक, चुनावों को लेकर तैयार की गई रणनीती

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम कांवड़ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि श्रावण माह में शिवभक्त कांवड यात्रा निकालते हैं। अतः जनभावनाओं का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में यात्रा निकालने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा का सफल संचालन आवश्यक है।

‘क्या करें एवं क्या न करें’

योगी ने समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा वाले क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को कांवड़ समितियों से बैठक कर उन्हें ‘क्या करें एवं क्या न करें’ के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दें। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों को प्रतिबंधित वस्तुएं, हथियार इत्यादि साथ में न लाने के निर्देश थानाध्यक्ष कांवड़ समितियों की बैठक के दौरान अवश्य दें। उन्हें सौहार्दपूर्ण वातावरण में कांवड़ यात्रा निकालने के लिए प्रेरित किया जाए।

असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के दिए निर्देश

साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्री के छद्म वेश में आने वाले असामाजिक तत्वों पर दृष्टि रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों को अपने साथ अपना पहचान पत्र रखने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि किसी संकट की दशा में उनकी पहचान की जा सके।

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी निगरानी

उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्गों के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लम्बे कांवड़ यात्रा मार्गों की निगरानी ड्रोन कैमरों तथा हेलीकॉप्टर से भी सुनिश्चित करने के निर्देश

Related posts

परिक्रमा मार्ग पर सफाई एवं अन्य सुविधाओं का रखा जाए ध्यान, कार्यों में लाई जाए तेजी

Rahul

दफन के बाद दोबारा बाहर निकाला जा सकता है अम्मा का शव!

Rahul srivastava

लखनऊ: प्रदूषण मुक्त शहर के लिए बनाया ये प्लान

sushil kumar