Breaking News featured यूपी

कल से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

yogi adityanath 1 कल से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 

वाराणसीःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे| इस दौरान वाराणसी व पूर्वांचल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक का प्रस्ताव भी है|इस दौरान विकास कार्यों से संबंधित तमाम जानकारियां भी वे अधिकारियों से साझा करेंगे| इसके अतिरिक्त काशी को पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी विशेष चर्चा की जाएगी| इसको लेकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी रहेंगे।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दी जानकारी|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. कल देर शाम मुख्यमंत्री कार्यालय ने संभावित दौरे के बारे में वाराणसी डीएम कौशल राज को अवगत करा दिया गया है. जिलाधिकारी के मुताबिक सीएम समयानुसार हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम योगी कर सकते हैं निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन और कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. रात्रि विश्राम के बाद 8 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद वह गाजीपुर, आजमगढ़ जिले का दौरा कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.

Related posts

राजस्थान:  अवलर के बाद जालौर में मासूम से दरिंदगी, 4 साल की मासूम से उसके ही मामा ने किया रेप

Saurabh

एक्टर सलीम गौस का 70 साल की उम्र में हुआ निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस

Rahul

किसानों पर बयानबाजी कर फंसी कंगना, मीका सिंह कहा- सोशल मीडिया पर शेरनी बनना आसान है, लेकिन नेक काम करना मुश्किल

Trinath Mishra