Breaking News featured यूपी

पुलिस थानों के बाद प्रदेश के स्कूलों में पहुंचा सीएम योगी का फरमान

yogi 2 2 पुलिस थानों के बाद प्रदेश के स्कूलों में पहुंचा सीएम योगी का फरमान

लखनऊ। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में लागू करने के लिए योगी सरकार एक्शन में आ गई है। योगी, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को प्रदेश में पहले अपनाना चाहते है। इसलिए बुधवार को पहले योगी ने पुलिस स्टेशनों की सफाई करवाई, फिर लोकभवन में लगे पान की पीक के दाग को जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा और अब उन्होंने स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए है। सीएम की ओर से जारी किए गए निर्देश में कई सारी बातें लिखी गई है। कहा जा रहा है कि प्रदेश के सभी स्कूलों को ये निर्देश मानना जरूरी होगा।

yogi 2 2 पुलिस थानों के बाद प्रदेश के स्कूलों में पहुंचा सीएम योगी का फरमान

क्या-क्या है निर्देश में

1. अगर विद्यालय परिसर में कहीं भी पान मसाला आदि के दाग धब्बे हो तो उन्हें कल हर हाल में मिटवा दें। संकुल प्रभारी भ्रमण कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कर लें।

2.कोई भी शिक्षक किसी भी हाल में विद्यालय अवधि में पान मसाला, गुटका, तम्बाकू, सिगरेट आदि का प्रयोग किसी भी हाल में न करें।

3. ये भी सुनिश्चित करें कि विद्यालय के इर्द गिर्द इसकी दुकानें संचालित न हों, अगर ऐसा है तो बंद करायें।

4. सभी टीचर्स मर्यादित परिधान ही पहनें। निर्देश में कहा गया है कि टीचर्स टी शर्ट्स आदि का प्रयोग न करें।

5. प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना हर हाल में कराई जाए।

6. विद्यालय विशेष रूप से जूनियर स्कूल में अगर लड़कियों को स्कूल आने जाने में कहीं छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है या उन्हें कोई परेशान करता है तो प्रशासन को अस पूरे मामले से अवगत कराया जाए।

7. विद्यालय में पढ़ाई के दौरान मोबाइल का अनावश्यक उपयोग ना करने की सलाह दी गई है।

adityanath yogi, clean india mission, education, school, UP CM,

Related posts

साल 2017 का पहला चंद्र ग्रहण…रखें इन बातों का ध्यान

shipra saxena

जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी को किया ढेर

rituraj

लखनऊ में बारिश से गिरा तापमान, मौसम हुआ सुहाना

sushil kumar