featured राज्य

मुख्यमंत्री वीरभद्र ने दिव्यांगो की नौकरी के लिए की बैठक

veerbhadr मुख्यमंत्री वीरभद्र ने दिव्यांगो की नौकरी के लिए की बैठक

हिमाचल। हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र का कहना है कि सरकारी विभाग में जो  दिव्यांगो  के पद खाली पड़े हैं अब उनको भरा जाएगा और दिव्यांगो को नौकरी दी जाएगी। हिमाचल सरकार ने बैकलॉग  को भरने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में खाली पड़े सरकारी विभाग के दिव्यांग के पदों को हिमाचल सरकार ने जल्द भरने का फैसला लिया है। वीरभद्र ने जल्द इन पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसी मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में दिव्यांगो की नौकरी और सेवाओं संबधि मामलों को लेकर बैठक की है। जिसमें इन पदों पर नौकरी  देने का फैसला लिया गया है  साथ ही कहा गया है कि पहले उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार बैकलॉग भरा जाए।

veerbhadr मुख्यमंत्री वीरभद्र ने दिव्यांगो की नौकरी के लिए की बैठक

इन मापदण्डों पर मिलेगी छूट

बता दें कि इस बैठक में नौकरी को लेकर योग्यता से जूड़े और सरकारी क्षेत्र में संबधित मापदण्डों में छूट देने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इन पदों में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो पूरी तरह से दृष्टिबाधित हैं। साथ ही ये निर्देश भी दिए गए हैं कि बहुत जल्द इन पदों के भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। ताकि 31 जुलाई तक ये प्रक्रिया पूरी हो सके। वीरभद्र का कहना है कि इस काम में और देरी नहीं होनी चाहिए।

लम्बे समय से की जा रही था पदों को भरने की मांग

हिमाचन के सरकारी विभागों में दिव्यांगो के ये पद खाली पड़े हैं। जिनको भरने के लिए सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाए थे। जिसके खिलाफ प्रदेश के दिव्यांग संघर्ष करने पर उतारू हो गए और आंदोलन करने भी कर चुके थे। इसी के चलते सरकार ने जल्द हा पदों को भरने का आश्वासन दिलाया और अब इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं और हिमाचल सरकार ने जल्द से जल्द इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

केरल के सीएम ने दी राज्य में होम्योपैथिक प्रोफ़ाइलेक्टिक दवाओं को वितरित करने की अनुमति 

Shubham Gupta

हिमाचल : सेफ हाउस में रखा जाएगा कांग्रेस के विधायकों को, खरीद-फरोख्त का है डर

Rahul

भगवान राम के भजनों से गूज रही अयोध्या..

Rozy Ali