featured देश राजस्थान राज्य

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज से राजस्थान गौरव यात्रा की कि शुरूआत,इस यात्रा को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज से राजस्थान गौरव यात्रा की कि शुरूआत,इस यात्रा को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज से राजस्थान गौरव यात्रा शुरू कर दी है। राजसमंद से शुरू हुई इस यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई है। वसुंधरा राजे यात्रा से पहले चारभुजाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने भी पहुंची थीं। दोपहर एक बजे के करीब जेके स्टेडियम में वसुंधरा राजे एक सभा को संबोधित करेंगी। इस सभा में अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

 

rajasthan मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज से राजस्थान गौरव यात्रा की कि शुरूआत,इस यात्रा को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

 

ये भी पढें:

राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर घमासान,अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बढा विवाद

राजस्थान में पांच मेडिकल कॉलेज हुए शुरू, शुरूआत में 500 सीटों पर होगी भर्ती

 

सीएम वसुंधरा राजे की 40 दिन की इस चुनावी यात्रा का मकसद चुनाव जीतना है। बता दें कि छह हजार किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करने के बाद यह यात्रा 30 सितंबर को पुष्कर में समाप्त होगी। चालीस दिन की इस यात्रा में सीएम राजे अनेक जनसभाएं करेंगी और उनका जनता के साथ संवाद साधने का प्रयास रहेगा।

 

ये भी पढें:

राजस्थानःजयपुर शहर यूनेस्को के ‘विश्व विरासत’ के रूप में मान्यता लिए नाम प्रस्तावित

राजस्थानः सीहोर जिले के जंगलों में बाघों की संख्या और जीवन

 

By:Ritu Raj

Related posts

अवैध डोडा-पोस्ता के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Rahul srivastava

अमृता राव नहीं करना चाहती थीं किसिंग सीन की फिल्म, ठुकराया यशराज बैनर का ऑफर

mahesh yadav

जितार सिंह को दुल्हन लाने के लिए चलना पड़ा आठ किमी बर्फ में पैदल

Rani Naqvi