बिहार

ममता बनर्जी बिहार में करेंगी नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन

mamta 1 ममता बनर्जी बिहार में करेंगी नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन

बिहार। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही जनता के साथ मिलकर एक विरोध प्रदर्शन करेंगी। सूत्रों की मानें तो देश भर में 500-1000 के पुराने नोट बैन कर दिए जाने के बाद से सभी राजनतीतिक पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर रही हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ममता राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर 30 नवंबर को धरना देने के लिए आएंगी जिसमें उनके अलावा लगभग 200 अन्य लोग भी होंगे।

mamta

सुनने में आया था कि ममता बनर्जी इस आंदोलन में सभी विपक्षी दलों को भी साथ लाने पर विचार कर रही थी जिसके लिए उन्होंने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव से भी बातचीट की थी। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस प्रदर्शन में साथ लाने की बात चल रही थी। इसके पहले ममता दिल्ली में बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर में भी प्रदर्शन दे चुकी हैं जिसमें वो नोटंबदी के निर्णय के विरोध में आवाज उठाई थी। बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से देश भर में विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शुरू से ही सरकार के इश फैसले पर विरोध जता रही हैं। ममता ने नोटबंदी के विरोध में 28 नवंबर को ‘आक्रोश का दिन’ घोषित किया है।

Related posts

तेजस्वी का नीतीश पर तंज, शुरू हुई ढलान को चच्चा चले जापान, सायोनारा, सायोनारा

Vijay Shrer

बिहार सरकार ने घटाई सुरक्षा-लौटाए सुरक्षाकर्मी

mohini kushwaha

बजट के सवाल पर बिफरे लालू, बजट को बताया किसान विरोधी

Breaking News