featured मध्यप्रदेश राज्य

सीएम ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक का निलंबन समाप्त करने के दिए निर्देश

कमलनाथ 2 सीएम ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक का निलंबन समाप्त करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिक्षक मुकेश तिवारी का निलंबन समाप्त करने के निर्देश जबलपुर कलेक्टर को दिए हैं। मालूम हो कि शिक्षक मुकेश तिवारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद आचरण नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में उनका निलंबन सुनिश्चित किया गया था। लेकिन अब सीएम ने खुद शिक्षक के निलंबन रद्द करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि एक शिक्षक पद पर आने के लिए मेहनत और तपस्या लगती है। सबसे महत्वपूर्ण है वह परिवार जो उन पर आश्रित है। इसलिए मैं भावावेश में की गई टिप्पणी के लिए शिक्षक मुकेश तिवारी को माफ करना चाहता हूं।

कमलनाथ 2 सीएम ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक का निलंबन समाप्त करने के दिए निर्देश

इसे भी पढ़ें-15 साल तक के केस वापस लेगी कमलनाथ सरकार, मायावती ने दी थी चेतावनी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है, मैं ऐसा मानता हूं और मैं सदैव इसका पक्षधर रहा हूं। शासकीय सेवा में पदस्थ रहते हुए शिक्षक का यह आचरण नियमों का उल्लंघन हो सकता है। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया। कमलनाथ ने कहा कि दूसरी ओर मैं यह सोचता हूं कि शिक्षक ने इस पद पर आने के लिए कितने वर्षों तक तपस्या और मेहनत की होगी। उन पर एक परिवार भी आश्रित होगा। निलंबन से उनके सहित परिवार को परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। यह सब मेरे विरुद्ध की गई टिप्पणी से हो यह मैं नहीं चाहता। उनके निलंबन की कार्रवाई नियमों के हिसाब से सही हो सकती है लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से शिक्षक मुकेश तिवारी को माफ करना चाहता हूं।

कमलनाथ ने कहा कि ”मैं नहीं चाहता कि उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई हो। एक शिक्षक का काम होता है समाज का निर्माण करना। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना। उन्होंने शिक्षक मुकेश तिवारी से अपेक्षा की कि वे भविष्य में अपने कर्तव्यों पर विशेष ध्यान देंगे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि शिक्षक मुकेश तिवारी का निलंबन तत्काल समाप्त हो।

इसे भी पढ़ेंःMP: कमलनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल कहा, अफसरों ने काम नहीं किया तो लात मारकर बाहर कर देंगे

मुकेश तिवारी स्वयं तय करें की उन्होंने जनता द्वारा चुनी गई सरकार के मुख्यमंत्री के लिए जो कहा है वह उचित है या अनुचित। कमलनाथ ने कहा कि पिछले 15 वर्ष में जो कुछ हुआ उसे में बदले की भावना से नहीं लेना चाहता हूं। बस इतना विश्वास दिलाता हूं कि हम बदले की भावना से कोई भी काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को प्रताड़ित करने का उनका उद्देश्य नहीं है।

Related posts

बर्थडे पार्टी में रखें क्यूट-क्यूट डिजाइन्स से बने केक, जो बच्चों का आएंगे पसंद

mohini kushwaha

IND vs NZ 1st ODI: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच

Rahul

ब्रिटेन की एक अदालत ने दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर मोती को नहीं दी जमानत

rituraj