featured देश यूपी राज्य

मंगलवार को देवरिया और संत कबीरनगर में रहेंगे मुख्यमंत्री

CM yogi मंगलवार को देवरिया और संत कबीरनगर में रहेंगे मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को देवरिया और संत कबीरनगर जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शुभारम्भ भी करेंगे। यह है कार्यक्रम: मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर से सुबह 9.40 बजे जनपद देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। 10 से 10.30 बजे तक सीएचसी गौरी बाजार का निरीक्षण करेंगे।

CM yogi मंगलवार को देवरिया और संत कबीरनगर में रहेंगे मुख्यमंत्री

बता दें कि इसी दौरान आईईसी वैन व नुक्कड़ नाटक मण्डली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। 10.40 से 11.00 बजे तक ग्राम लवकनी में मलिन बस्ती का निरीक्षण करने करने के बाद स्कूल चलो अभियान और जेई/एईएस की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना 11:05 से 12:05 प्राथमिक विद्यालय लवकनी में वैक्सीनेशन बूथ का शुभारम्भ एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 12.20 बजे जनपद सन्तकबीर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.40 बजे सन्तकबीर नगर पहुंचेंगे। 12.50 से 1.30 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। जेई/एईएस टीकाकरण का शुभारम्भ भी होगा।

वहीं 01.35 से 03 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम सन्तकबीर नगर में लोक कल्याण मेले का उद्घाटन, स्कूल चलो कार्यक्रम का शुभारम्भ, छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और स्वीकृति पत्र वितरित करने का कार्यक्रम। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद 03.10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts

सावधान: सर्दी में कोरोना वायरस आयेगा विकराल रूप में

Mamta Gautam

Parliament Live Updates: विपक्ष के हंगामे के कारण संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से पहले हुआ समाप्त

Neetu Rajbhar

क्या मच्छरों से फैल रहा कोरोना, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर?

Rozy Ali