यूपी

लखनऊ में लगेगा विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का जमघट

Lucknow CMS लखनऊ में लगेगा विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का जमघट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में 11 से 14 नवंबर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 17वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित होगा। इसमें तीन देशों के प्रधानमंत्री, पांच देशों के पूर्व राष्ट्रपति एवं वर्तमान राष्ट्रप्रमुख समेत 60 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद हिस्सा लेंगे।

lucknow-cms

इस कार्यक्रम का आयोजन सिटी मोंटेसरी स्कूल के सौजन्य से किया जा रहा है। विगत 16 वर्षो से लगातार लखनऊ की सरजमीं पर आयोजित किए जा रहे इस ऐतिहासिक एवं अनूठे सम्मेलन के माध्यम से सिटी मोंटेसरी स्कूल पूरे एकता, शांति, न्याय व बच्चों के अधिकारों की अलख जगा रहा है।
उसका मकसद है विश्व एकता, विश्व शांति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुंदर एवं सुरक्षित भविष्य को बनाए रखना।

इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद व विश्व की कई नामचीन हस्तियां लखनऊ आने से पूर्व नौ नवंबर को आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके बाद 10 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट’ जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे एवं कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू होंगे।
जो विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखद भविष्य का अलख जगाएंगे

Related posts

रामायण म्यूजियम के लिए 25 एकड़ जमीन देगी योगी सरकार

kumari ashu

Lucknow: किसान मजदूर मोर्चा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार से की ये मांग

Aditya Mishra

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कुंभ में स्वच्छता प्रबंधों का निरीक्षण किया

mahesh yadav