featured देश

चीफ जस्टिस ने जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

TS thakur चीफ जस्टिस ने जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली। जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार को एकबार फिर से निशाना बनाते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने कहा कि सरकार क्यों जजों की नियुक्ति पर ध्यान नहीं दे रही है? आज के समय में हााईकोर्ट में 500 से अधिक जजाें के पद अब भी खाली हैं, कोर्ट रुम भी सूने पड़े हैं लेकिन अब तक जजों की नियुक्ति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जजों की नियुक्ति नहीं हुई है लेकिन बड़ी संख्या में दिए गए प्रस्तावों पर अब भी ध्यान नहीं दिया गया है और वो पेंडिंग हैं।

ts-thakur

आपको बता दें कि जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार और सीजेआई के बीच गतिरोध काफी समय से जारी है। इससे पहले नियुक्ति के लिए कोलेजियम ने 77 जजों के नाम भेजे थे जिसमें से सरकार ने 43 नामों को सरकार ने वापस लौटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से बताया गया था कि भेजे गए 77 नामों में से चर्चा के बाद 34 जजों के नामों पर मुहर लगी है बाकी के 43 जजों  के नाम पर दोबारा चर्चा की जाएगी इसलिए उसे वापस कोलेजियम के पास भेज दिया गया है।

चीफ जस्टिस का आरोपों का जबाब देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस साल अब तक जजों की सबसे ज्यादा नियुक्ति हुई है। उन्होंने कहा कि हम जजाें का सम्मान करते हैं, लेकिन नियुक्ति को लेकर उनके आरोपों से असहमत भी हैं, सरकार ने इस साल अब तक 12 न्यायाधीशों की नियुक्ति की है जो पिछले कई वर्षाें में प्रतिवर्ष हुई नियुक्ति से कही अधिक है।

 

Related posts

कल आएगा ‘बुरेवी’, केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

Hemant Jaiman

भारत खबर की खबर पर लगी मुहर 23 जून को भी हमने बताया था सीएम योगी जायेंगे अयोध्या

piyush shukla

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 11,466 नए मामले, 460 की हुई मौत

Neetu Rajbhar