featured Breaking News दुनिया

भारत नहीं आएंगे पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश

PAK 01 भारत नहीं आएंगे पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति अनवर जहीर जमाली ने शुक्रवार को कहा कि वह नई दिल्ली में अगले माह होने वाले एक सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच तनाव के मौजूदा स्तर को देखते हुए उनका भारत दौरा नहीं हो सकता।

pak-01

‘न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सर्वोच्च न्यायालय को भेजे गए एक पत्र में अनवर ने लिखा है कि वर्तमान परिस्थितियों में वह इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को 21 से 23 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाले सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था। जमाली को इस बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर की ओर से आमंत्रित किया गया था।

भारत ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा के पार किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ में आतंकवादियों के सात ‘लांच पैड्स’ को निशाना बनाने की घोषण की, जिसमें 35-40 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान ने हालांकि इससे इनकार करते हुए कहा कि भारत की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए सिर्फ गोलीबारी की गई, जिसमें उसके दो जवानों की जान चली गई।

Related posts

Manipur Internet Ban: मणिपुर में 5 दिनों के लिए बढ़ाया गया इंटरनेट पर बैन, अब इस दिन शुरू होगी सुविझा

Rahul

UP : अब 30 जनवरी तक बंद रहेगें सभी शैक्षणिक संस्थान, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी

Rahul

बैकफुट पर प्रशांत भूषण, अपने विवादित ट्वीट पर मांगी माफी

Rahul srivastava