Breaking News featured देश

राजनीतिक पार्टियों पर बरसे मुख्य चुनाव आयुक्त, बोले- हार के बाद ईवीएम को बलि का बकरा बनाती हैं पार्टियां

ec राजनीतिक पार्टियों पर बरसे मुख्य चुनाव आयुक्त, बोले- हार के बाद ईवीएम को बलि का बकरा बनाती हैं पार्टियां

कुछ समय से चुनाव के बाद विपक्षी दलों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर निशाना साधे जोने को लेकर इलेक्शन कमीशन ने टिप्पणी की है। मुख्य चुनाव आुक्त ओमप्रकाश रावत ने  पॉलीटिकल पार्टियों पर गुस्सा करते हुए कहा कि ईवीएम को ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है क्योंकि वह बोल नहीं सकती। चुनावों में बैलट पेपर के इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए रावत ने कहा, ‘हार को हजम न कर पाने वाले राजनीतिक दलों को ठीकरा फोड़ने की जरूरत होती है।’

 

ec राजनीतिक पार्टियों पर बरसे मुख्य चुनाव आयुक्त, बोले- हार के बाद ईवीएम को बलि का बकरा बनाती हैं पार्टियां

 

ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के सवालों पर रावत ने कहा कि जब भी ऐसा हुआ है तो हमने अपनी ओर से बात रखी है। पिछले साल जुलाई में हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया था कि भविष्य में सभी चुनाव ईवीएम से होंगे और सभी वीवीपैट की सुविधा होगी। इससे मतदाताओं को पता चल सकेगा कि उन्होंने जिसे वोट दिया है, उसे ही मिला है या नहीं।

 

रावत ने कहा कि चुनाव की व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की व्यवलस्था शुरू की है। रावत ने कहा कि कुछ घंटों के भीतर ही चुनाव आयोग नतीजों का ऐलान कर देता है, लेकिन इससे लोगों को पता चल सकेगा कि उनका वोट किसको गया है और इससे प्रक्रिया में भरोसा बढ़ेगा। पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग करने आए रावत ने जल्दी लोकसभा चुनाव कराए जाने की बाबत कहा कि इस बारे में सरकार से अब तक कोई संकेत नहीं मिला है।

 

 

चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘नियम के मुताबिक चुनाव आयोग किसी भी सदन का कार्यकाल पूरा होने से 6 महीने पहले ही अधिसूचना जारी कर सकता है। यह चुनाव आयोग पर कानूनी बाध्यता है। हम उससे परे नहीं जा सकते।’ उन्होंने कहा कि 2015 में केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र के चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव दिया था। रावत ने कहा, ‘आयोग ने सरकार को अपनी ओर से भी सुझाव दे दिए थे। इसके लिए संविधान में संशोधन और कानून में कुछ बदलावों की जरूरत है। इसके लिए लॉजिस्टिक सपॉर्ट की भी जरूरत होगी। हमने सरकार को इस संबंध में सुझाव दिए थे, लेकिन उसके बाद हमें कोई जानकारी नहीं है।’

Related posts

अखिलेश यादव का आरोप- कोरोना नियंत्रण में भाजपा सरकार फेल

Shailendra Singh

अफगानिस्तान: सरकार के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी, तालिबान ने जारी किया नया फरमान, प्रदर्शन करने से पहले लेनी होगी इजाजत

Rahul

मुख्‍तार अंसारी को इस बड़े केस में मिली जमानत

sushil kumar