Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट नहीं हो पाई चिदम्बरम की याचिका, सुनवाई संभव नहीं

p chidambaram सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट नहीं हो पाई चिदम्बरम की याचिका, सुनवाई संभव नहीं

नई दिल्ली। अंतरिम जमानत के लिए दायर याचिका की लिस्टिंग ने होने से चिदम्बरम की जमानत पर सुनवाई होने में शंसय बरकरार है। आपको बता दें कि INX Media Cade में CBI ने पूर्व वित्त मंत्री का हिरासत में लिया हुआ ह, आज अंतरिम जमानत की उम्मीद थी लेकिन केस की ही लिस्टिंग नहीं हो पाई जिसकी वजह से निराशा हाथ लगने की पूर्ण संभावना है।

चिदम्बरम की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो रही है और ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में याचिका सुनी जानी थी, याचिका को अभी भी चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की मंजूरी का इंतजार है।

भानुमति ने कहा केस लिस्ट नहीं है, सुनवाई नहीं होगी

लिस्टिंग न होने की दशा में वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस भानुमति की बेंच के आगे केस को मेंशन किया कि तीनों याचिकाओं को सुना जाए, मगर जस्टिस भानुमति ने कहा कि जब तक लिस्टिंग नहीं होगी तब तक कोई सुनवाई संभव नहीं है। मामले की सुनवाई तभी हो पाएगी, जब CJI रंजन गोगोई के ऑर्डर आएंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने जब पी. चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था, तब भी सुप्रीम कोर्ट में इस मसले की तुरंत सुनवाई नहीं हो पाई थी। चिदम्बरम को चार दिनों की सीबीआई हिरासत में जाना पड़ा था। इसके अलावा चिदंबरम की तरफ से सीबीआई ने जिस तरह उन्हें गिरफ्तार किया, उसके खिलाफ भी याचिका दायर की गई थी।

Related posts

तमिलनाडु: गर्भवती महिलाओं को फोटो के लिए मंत्री ने कराया 2 घंटे इंतजार

Rani Naqvi

दो दिन से हो रही आफत की बारिश, इन राज्यों में हुआ भारी नुकसान

Rani Naqvi

जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता, वही किसानों को भटका रहे- सीएम योगी

Aditya Mishra