Breaking News featured देश

जन्मदिन पर बोले चिदम्बरम, गंभीर आर्थिक संकट के दौर में ईश्वर देश की सुरक्षा करे

जन्मदिन पर बोले चिदम्बरम, गंभीर आर्थिक संकट के दौर में ईश्वर देश की सुरक्षा करे

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम सोमवार को 74 साल के हो गए। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि “ईश्वर इस देश की रक्षा करे।” दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम के जन्मदिन पर उनके बेटे कार्ति ने उन्हें भावनात्मक रूप से याद किया तो जयराम रमेश समेत कई कांग्रेस नेताओं ने चिदंबरम को जन्मदिन की बधाई दी।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ”मैं देश की अर्थव्यवस्था के बारे में सोच रहा हूं. सिर्फ एक आंकड़ा पूरी कहानी बयां करता है. अगस्त महीने में निर्यात वृद्धि में 6.05 फीसदी की गिरावट रही. निर्यात में 20 फीसदी की वृद्धि के बिना कोई देश आठ फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर तक नहीं पहुंच सकता।’

जन्मदिन पर चिदंबरम के परिवार ने उनकी ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए चिदंबरम ने कहा, ”मेरे परिवार ने मेरे मित्रों, पार्टी सहयोगियों और शुभचिंतकों की तरफ से मुझ तक शुभकामनाएं पहुंचाई हैं. मुझे याद दिलाया गया कि मैं 74 साल का हो चुका हूं. मैं 74 का हूं लेकिन दिल से मैं खुद को 74 साल का नौजवान महसूस करता हूं. मेरा हौसला बढ़ाने के लिए सभी का धन्यवाद।”

Related posts

उत्तराखंड : चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट, 15 लोगों की मौत

Rahul

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.64 करोड़ के पार, 54.2 लाख से अधिक हुई मौत

Neetu Rajbhar

कोरोना के कहर से अमेरिका को मिली बड़ी राहत, खोजी कोरोना की दवाई जानिए भारत पर इसका क्या पड़ेगा असर..

Mamta Gautam