featured देश

छत्तीसगढ़: बापू की हत्या को सही ठहराने वाली हिंदू धर्मगुरु के खिलाफ दर्ज हुई FIR

कालीचरण महाराज छत्तीसगढ़: बापू की हत्या को सही ठहराने वाली हिंदू धर्मगुरु के खिलाफ दर्ज हुई FIR

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महात्मा गांधी (बापू)  पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी और नाथूराम गोडसे की प्रशंसा को लेकर हिंदू धर्मगुरु कालीचरण महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कांग्रेस की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

रायपुर के पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने टिकरापारा थाने में मुकदमा दर्ज किया है। हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज के ऊपर आईपीसी की धारा 505(2),294 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की सरकार की ओर से इस मामले को लेकर कार्यवाही हरिद्वार की उस कार्यक्रम की पृष्ठभूमि से है जहां नफरत भरे भाषण दिए गए थे। रायपुर में रविवार को धर्म संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे संत कालीचरण महाराज पर महात्मा गांधी पर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल और महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने का आरोप लगाया गया है। 

राहुल गांधी का ट्वीट

इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर #गांधी फॉरएवर करते हुए लिखा है कि “आप मुझे बेड़ियों से जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, आप इस शरीर को ख़त्म भी कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे विचारों को क़ैद नहीं कर सकते।”

 

Related posts

रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत, धवन ने तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड

Rahul

पीएम के रेनकोट वाले बयान पर विपक्ष एकजुट, संसद में जमकर हंगामा

shipra saxena

6 राज्‍यों की 25 राज्यसभा सीटो के लिए मतदान शुरू

mohini kushwaha