featured देश

छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने ‘उड़ान एक्सप्रेस वाहन’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

रमन सिंह 1 छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने ‘उड़ान एक्सप्रेस वाहन’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज अपने निवास परिसर से उर्दू तालीम, आधुनिक शिक्षा और रोजगार मूलक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘उड़ान एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के नौ जिलों के भ्रमण के लिए रवाना किया। डॉ.सिंह ने छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा की गई इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

रमन सिंह 1 छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने ‘उड़ान एक्सप्रेस वाहन’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने ‘उड़ान एक्सप्रेस वाहन’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 

छत्तीसगढ़ःडॉ.रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित 4 गांवों में रायपुर से किया बैंक शाखाओं का शुभारंभ

आपको बता दें कि यह वाहन प्रदेश के 9 जिलों का भ्रमण कर उर्दू तालीम, आधुनिक शिक्षा और रोजगार मूलक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों के बीच मोटिवेशन कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा राब्ता फाउन्डेशन पुणे के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों और समुदायों के बीच सांस्कृतिक और साम्प्रदायिक एकता देश और दुनिया में बेमिसाल है।समाज के सभी वर्गों और समुदायों को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर सबके साथ सबके विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलों में मोटिवेशन कार्यक्रम के दौरान लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा

डॉ.रमन सिंह ने कहा कि जिलों में मोटिवेशन कार्यक्रम के दौरान लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी, उपाध्यक्ष द्वय शफीक अहमद फुग्गा भाई और नजमा अजीम, अकादमी के सदस्य अब्दुल हफीज, जकी अहमद, उस्मान अली, हामिद शाह और छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सलीम राज सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के विरोध में पाकिस्तान ने मनाया शोषण दिवस..

Mamta Gautam

राजस्थान : कांग्रेस के खिलाफ BJP की ‘जन आक्रोश रथ यात्रा’, जयपुर में जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित

Rahul

दिल्ली सरकार का आदेश, प्राइवेट स्कूल स्टाफ को 15 अक्टूबर तक वैक्सीन लगवाना हुआ जरुरी

Kalpana Chauhan