देश featured

छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ने सीतापुर में दी 455 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

विकास कार्यो छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ने सीतापुर में दी 455 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित आमसभा में 455 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत के 15 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 383 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 8 कार्यों का भूमि पूजन तथा 71 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से निर्मित 7 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

 

विकास कार्यो छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ने सीतापुर में दी 455 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
छत्तीसगढ़ः मुख्यमंत्री ने सीतापुर में दी 455 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

इसे भी पढ़ेःछत्तीसगढ़ः नरेन्द्र मोदी राज्य सरकार की अटल विकास यात्रा में शामिल होगें नरेन्द्र मोदी

डॉ.सिंह ने 81 हजार 88 ग्रामीणों को हितग्राहीमूलक योजनाओं में 80 करोड़ रूपये की समाग्री और सहायता राशि वितरण का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया।  मुख्यमंत्री ने जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया।उनमें मुख्य रूप से 18 करोड रूपये की लागत से लैंगू व्यपवर्तन के बांयी तट नहर 17 करोड 74 लाख रूपये की लागत से उडूमकेला व्यपवर्तन लघु सिंचाई योजना, 13 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से काराबेल बतौली विद्युत उपकेन्द्र, 11 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से रकेली व्यपवर्तन लघु सिंचाई योजना, 6 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बांसाझाल व्यपवर्तन लघु सिंचाई योजना शामिल है।

मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया।उनमें 374 करोड रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 2 करोड 79 लाख रूपये की लागत से बरनई नदी कुसू पुल, एक करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर में गेस्ट हॉउस, एक करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से लोसगा में अटल चौक से फेलपुर पहुंच सड़क, एक करोड़ 37 लाख रूपये का हरिहरपुर पुलिया से मुकुन्दपुर रोड़ सड़क निर्माण शामिल है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

मजबूर मजदूरों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे राहुल गांधी, पैदल चल रहे मजदूरों की ऐसे कर रहे मदद..

Mamta Gautam

राजनीति की पिच पर हरभजन सिंह, कांग्रेस के होंगे उम्मीदवार

shipra saxena

छत्तीसगढ़: अटल जी की श्रृध्दांजली सभा में बीजेपी के मंत्रियों ने लगाए ठहाके

mahesh yadav