featured देश राज्य

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 9 मंत्रियों ने ली शपथ

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 9 मंत्रियों ने ली शपथ

कांग्रेस ने हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि ये तीनों राज्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित थे। तीनों राज्यों पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बीते रोज सोमवार को राजस्थान में अशोक गहलोत ने और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने आज मंत्रिमंडल का गठन किया है। मध्यप्रदेश में भी कमलनाथ के मंत्रीमंडल का आज ही गठन होगा। राजभवन में शपथ समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंच पर 28 कुर्सियां लगाईं गईं हैं। सीएम और राज्यपाल के साथ मंत्रियों के शपथ को लेकर कुर्सियां लगी हैं।

 

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 9 मंत्रियों ने ली शपथ
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 9 मंत्रियों ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ में 9 मंत्रियों ने ली शपथ

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार में नौ मंत्रियों ने मंगलवार सुबह मंत्री पद की शपथ ली है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्री- टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू शामिल है।

इसे भी पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती हुई शरु

शपथग्रहण समारोह में छत्तीसगढ में सीनियर कांग्रेस नेता रवींद्र चौबे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। इसके अलावा प्रेमसाय सिंह और मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। शिव डहरिया ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। रुद्र गुरु  ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

गुरू रूद्र कुमार और उमेश पटेल ने भी छत्तीसगढ़ में मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।अनिला भेड़यिा और जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में मंत्री के रूप में शपथ ली। कांग्रेस नेता कबासी लखमा और शिव डहरिया ने छत्तीसगढ में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

आपको बता दें कि शपथग्रहण समारोह पुलिस परेड मैदान पर आयोजित किया गया। इससे पहले भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर 2018 को शपथ ग्रहण की थी। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में 90 विधानसभा सदस्य हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

लखनऊः सपा-भाजपा पर बरसीं मायावती, कहा- ‘सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का’

Shailendra Singh

मन की बात के जरिए पीएम ने देशवासियों को संबोधित किया, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए थे गुलाब सिंह लोधी

Shailendra Singh