Breaking News featured खेल

इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हराकर भारत ने 4-0 से जीती टेस्ट श्रंखला

Test इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हराकर भारत ने 4-0 से जीती टेस्ट श्रंखला

चेन्नई। भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 75 रनों और 1 पारी से हराकर 5 टेस्ट मैंचों की श्रंखला 4-0 से जीत ली है। टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारतीय गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया। आपको बता दें कि इस श्रंखला में भारत टीम एक भी मैच नहीं हारी है, वहीं पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था जिसके बाद भारत ने लगातार इंग्लैंड को धूल चटाई है।

test

भारत की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए रविन्द्र जडेजा ने 7, वहीं ईशांत, अमित मिश्रा और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर जेनिंग्स ने सर्वाधिक 54 और कप्तान कुक ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुोच सके। आपको याद दिला दें कि तीसरी पारी में इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 282 रनों का पीछा कर रही थी, दिन के शुरुआत में इंग्लैंड ने 12 रन बनाए थे लेकिन भारत के स्पिनरों के सामने अंग्रेजों की एक ना चली और इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को 4-0 से पराजित किया।

यहां आपको बता दंे कि कई सारे आंकडो को लेकर यह टेस्ट मैच यादगार रहा। इस मैच में भारत ने एक पारी मे सबसे ज्यादा (759/7) बनाए, वहीं करुण नायर(303), सहवाग के बाद तिहरा शतक मारने वाले दूसरे भारतीय बने। मैच में तिहरा शतक लगाने के चलते करुण नायर को मैन ऑफ द मैच वहीं टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजा गया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने लोकेश राहुल 199 के बाद करुण नायर की नाबाद 303 रनों की पारी की बदौलत अपनी पहली पारी सात विकेट पर 759 रनों पर घोषित कर दी थी और इंग्लैंड पर 282 रनों की बढ़त ले ली थी।  इंग्लैंड बढ़त को उतार नहीं पाई और अपनी दूसरी पारी में 207 रनों पर ढेर हो गई।

भारत ने चौथे दिन तीसरे सत्र का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही अपनी पारी घोषित की थी। इंग्लैंड ने इसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बनाए थे। अंतिम दिन उसके सभी विकेट बचे हुए थे और लग रहा था कि वह यह टेस्ट मैच ड्रॉ करा लेगी।दिन के पहले सत्र में भी उसने 97 रनों के स्कोर तक कोई विकेट नहीं गंवाया था, ड्रॉ की उम्मीदें जिंदा थीं। लेकिन दूसरे सत्र में चार विकेट लेकर भारत ने मैच में वापसी की, और अंतिम सत्र में मेजबानों ने बाकी छह विकेट लेकर इस श्रृंखला में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

Related posts

Rafale Deal: सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना ​​कार्यवाही इस कारण हुई ठप

Trinath Mishra

उत्तराखंडः 18 नवंबर को होगा निकाय चुनाव का मतदान,आचार संहिता लागू

mahesh yadav

कपिल शर्मा ने मीडिया को लगाई फटकार, अपने मन से कुछ मत बोलो

mohini kushwaha