खेल

चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 477 रन

cr 1 चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 477 रन

चेन्नई। इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मोइन अली (146) ने बनाए। अली के अलावा जोए रूट (88), पदार्पण मैच खेल रहे लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) ने अहम पारियां खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

cr

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उमेश यादव और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले। रविचन्द्रन अश्विन और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने पहले दिन (शुक्रवार) चार विकेट पर 284 रन बनाए थे। दूसरे दिन उसने अपने खाते में 197 रनों और जोड़े और चायकाल के बाद पूरी टीम पवेलियन लौट गई। चायकाल तक उसने आठ विकेट गंवाते हुए 452 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद भारत ने दो विकेट लेकर मेहमानों को पवेलियन भेज दिया।

Related posts

Tokyo Olympics 2020: भारत को लगा बड़ा झटका, टेबल टेनिस के तीसरे दौर में हारीं मनिका बत्रा

pratiyush chaubey

कानपुर वनडे में खेलने का मौका मिला तो करुंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: कुलदीप

Breaking News

धोनी को शादी की सालगिरह मुबारक हो

Breaking News