खेल

चेन्नई टेस्ट : लंच टाइम तक इंग्लैंड ने बनाए 2/68 रन

in चेन्नई टेस्ट : लंच टाइम तक इंग्लैंड ने बनाए 2/68 रन

चेन्नई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को अपनी पहली पारी में भारत के खिलाफ भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं। जोए रूट 44 और मोईन अली 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

in

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मुंबई में पर्दापण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले केटन जेनिंग्स (1) को रवींद्र जडेजा ने सात के कुल योग पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

जेनिंग्स के बाद कप्तान एलिस्टर कुक (10) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और ईशांत शर्मा की गेंद पर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट हो पवेलियन लौट गए। भारत के लिए जडेजा और ईशांत ने एक-एक विकेट चटकाया। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे है।

Related posts

मुकाबले से पहले पाक-भारत खिलाड़ियों में जंग, कोहली के बाद सरफराज का वार

Rani Naqvi

CWG 2022 के पदक विजेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

Rahul

IPL 2023 KKR vs RCB: जानिए कब, कहां और कैसे देखें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच

Rahul