यूपी

लॉकडाउन के बाद यूपी के नशेड़ियों की खुलने जा रही किस्मत..

liq 1 लॉकडाउन के बाद यूपी के नशेड़ियों की खुलने जा रही किस्मत..

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान नजर आ रहा है तो वो है शराब पीने वाले बेचारे चाहकर भी नशा नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर आये दिन शराब और शराबियों को लेकर खूब मिम्स भी बनाए जाते हैं। इस बीच यूपी के नशेड़ियों की किस्मत खुलने के संकते मिले हैं।

liq 5 लॉकडाउन के बाद यूपी के नशेड़ियों की खुलने जा रही किस्मत..
लॉकडाउन के चलते यूपी में शराब व बीयर की बिक्री प्रभावित होने और दुकानों के लाइसेंस आवंटन की पहले से तय शर्तों को कोरोना संकट की वजह से पूरा न कर पाने की फुटकर और थोक विक्रेताओं की दिक्कतों को देखते हुए सरकार की तरफ से शासनादेश जारी किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर पूरे प्रदेश में जो स्टाक बचा हुआ है, उसे लाकडाउन खुलने के सात दिनों के भीतर बेचना होगा। इन सात दिनों के बाद उक्त बचे हुए स्टाक को नष्ट कर दिया जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/karisma-kapoor-says-kiss-with-aamir-khan-in-raja-hindustani-was-gruelling-to-shoot/

ऐसी सूरत में हर थोक व फुटकर विक्रेता अपने स्टाक को लाकडाउन खुलने के इन शुरुआती सात दिनों में ही हर हाल में बेचना चाहेगा। इसके लिए शराब व बीयर के दाम घटाए भी जा सकते हैं। जिसे शराब पीने वालों के लिए एक अच्छी खबर के तौर पर देखा जा रहा है।

Related posts

अमेठी में राहुल को वोट मांगने का हक नहीं: स्मृति ईरानी

kumari ashu

बाराबंकी में किडनैप कर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपित गिरफ्तार

Shailendra Singh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज

Rahul