featured यूपी राज्य

सीएचसी का सांसद ने किया औचक निरीक्षण,डॉक्टरों को दो टूक अल्टीमेटम, गैर हाजिर मिले तो खैर नहीं

22 06 2021 vidhayak 21761558 सीएचसी का सांसद ने किया औचक निरीक्षण,डॉक्टरों को दो टूक अल्टीमेटम, गैर हाजिर मिले तो खैर नहीं

उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीति पार्टियां अपने कामों में जुट गई है। और जनता को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी को लेकर भाजपा अलग मूड में नजर आ रही है स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा,और सड़कों की बदहाली का हाल जानने के लिए लगातार भाजपा के जनप्रतिनिधि औचक निरीक्षण करते नजारे जिससे जनता के बीच सामान्य बनाकर एक बार फिर 2022 में जीत की दहलीज तक भाजपा को पहुंचाया सके इसके लिए लगातार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं।

20 07 2021 dm 21846974 सीएचसी का सांसद ने किया औचक निरीक्षण,डॉक्टरों को दो टूक अल्टीमेटम, गैर हाजिर मिले तो खैर नहीं

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के सीएचसी का है। जहां बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के द्वारा डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर क्लास लगाई बीजेपी सांसद का साफ तौर पर कहना है उनके द्वारा गरीब असहाय लोगों का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं सीएचसी इग्लास में आने वाले मरीजों के लिए बाहर की दवाइयां लिखी जाती हैं जिनकी शिकायतों को लेकर आज बीजेपी सांसद के द्वारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई गई

बता दें कि बीजेपी सांसद का कहना है अगर किसी डॉक्टर के द्वारा बाहर की दवाई लिखी गई तो खैर नहीं बीजेपी सांसद के द्वारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया सीएचसी में खामियों के अंबार लगे मिले हैं कुछ डॉक्टरों की हाजिरी रजिस्टर में हाजिरी तक नहीं है साथ ही मौके पर भी कई डॉक्टर मौजूद नहीं मिले,सीएमओ को डॉक्टरों पर कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया गया है,

Related posts

सोनिया गांधी यूपी और पंजाब चुनाव के बाद छोड़ सकती है अध्यक्ष पद

shipra saxena

आजम खान का पीएम मोदी पर निशाना, बोले अनदेखी से बढ़ रहे अपराध

Rani Naqvi

RRvsPBKS: चौथे मुकाबले में किसके सिर सजेगा जीत का ताज़, इन पर रहेंगी निगाहें

Aditya Mishra