featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशः चौहान सरकार ने पृथ्वीपुर को दी 21 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

मध्यप्रदेशः चौहान सरकार ने पृथ्वीपुर को दी 21 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

मध्यप्रदेशःमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पृथ्वीपुर में 21 करोड़ से भी अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में 21 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया।वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर माह में शिक्षकों की भर्ती की जायेगी।जिसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिये होंगे।

 

मध्यप्रदेशः चौहान सरकार ने पृथ्वीपुर को दी 21 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात
मध्यप्रदेशः चौहान सरकार ने पृथ्वीपुर को दी 21 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों की जिन्दगी बदलने का अभियान है। राज्य सरकार ने गरीबों की जिन्दगी को खुशहाल बनाने के लिये अपना खजाना खोल दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। सरकार जो कहती है, वह करती है।

बान-सुजारा सिंचाई परियोजना से बुन्देलखंड के अंचल में हरियाली, खुशहाली और समृद्धि आयेगी-शिवराज सिंह चौहान

चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की तरह गरीबी हटाने का सिर्फ नारा नहीं ही नहीं दिया है, बल्कि गरीबों के साथ न्याय किया है। मुख्यमंत्री ने विकास और जन-कल्याण की राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथ्वीपुर क्षेत्र में 173 करोड़ लागत की समूह नल-जल योजना पूरी हो गई है। अब इस योजना से क्षेत्र के सभी 150 गांवों में नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

मायावती ने किया बीजेपी पर वार कहा, SC/ST एक्ट के साथ बीजेपी ने किया खिलवाड़

mahesh yadav

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘मेकिंग ऑफ न्‍यू इंडिया’ पुस्‍तक की पहली प्रति प्राप्‍त की

mahesh yadav

भाजपा महासचिव का दावा, मुझे एमपी में कांग्रेस सरकार गिराने का मिला था न्यौता

bharatkhabar