Breaking News featured देश बिज़नेस

Google Pay उपयोगकर्ता पर 2021 में पड़ेगा भारी असर, पैसा ट्रांसफर करने के लिए देना पड़ेगा चार्ज

b5d72a8b 0dc5 4a4b a326 4e8c3e8d76d9 Google Pay उपयोगकर्ता पर 2021 में पड़ेगा भारी असर, पैसा ट्रांसफर करने के लिए देना पड़ेगा चार्ज

नई दिल्ली। आज के डिजिटल के दौर में घर बैठे आसानी से आप पैसे दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं। जिनमें गूगल पे, फोन पे आदि ऐप सम्मलित हैं। ज्यादातर लोग गूगल पे को ही पैसे के लेन देन में उपयोग करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि कंपनी इस ऐप को अगले साल जनवरी से बंद करने जा रही है। कंपनी Google Pay से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस को जनवरी 2021 से बंद कर रही है। वहीं कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम लेकर आएगी, लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी कंपनी ने इन चार्ज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Logo में भी बदलाव किया गया-

बता दें कि फिलहाल ग्राहक गूगल पे ऐप और pay.google.com दोनों प्लेटफॉर्म जरिये ट्रांजैक्शन करते हैं। लेकिन अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके यूजर्स को नोटिफाई किया है कि उसकी वेब पेमेंट सर्विस अगले साल जनवरी से काम नहीं करेगी। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की शुरुआत से यूजर्स pay.google.com प्लेटफॉर्म पर जाकर न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यानी गूगल अगले साल से Pay.google.com की सुविधा बंद कर देगी। इसके बदले गूगल एक नया पेमेंट ऐप लाने की तैयारी में है। पेमेंट सिस्टम में बदलाव के लिए पिछले दिनों Google की तरफ से कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं। यह सभी फीचर्स अमेरिकी एंड्रॉइड और iOS यूजर के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी Google Pay के Logo में भी बदलाव किया गया है।

गूगल पे को यूज करने के लिए लगेगा चार्ज-

Google ने बताया कि जब आप अपने बैंक खाते में पैसे भेजते हैं, तो पैसों के ट्रांसफर होने में एक से तीन बिजनेस दिन का समय लगता है। जबकि डेबिट कार्ड से इंस्टैंट ट्रांसफर हो जाते हैं। जब आप डेबिट कार्ड से मनी ट्रांसफर करते हैं, तो 1.5% या 0.31 डॉलर चार्ज लगता है। ऐसे में गूगल की तरफ से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज लिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। क्योंकि आज की तारीख में बड़े पैमाने पर लोग गूगल के जरिये पैसों की लेन-देन करते हैं। अब इंतजार इस बात का है कि कितना चार्ज लगेगा।

Related posts

PM in Varanasi: काशी दौरे पर कांग्रेस का हमला, प्रवक्ता बोले- ये महज चुनावी दौरा है

Shailendra Singh

समीर वानखेड़े पर एक बार फिर हमलावर हुए नवाब मलिक, कहा “क्या आपकी साली भी ड्रग्स मामले में है शामिल?”

Neetu Rajbhar

GST लागू के बाद जुलाई से शादी करना होगा राहत भरा

Srishti vishwakarma