featured उत्तराखंड

Chardham Yatra 2023: चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू, जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ व गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

KEDARNATH TEMPLE MODI Chardham Yatra 2023: चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू, जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ व गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान होने के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :-

28 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि का ऐलान टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में राजपुरोहितों की ओर से किया गया। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।

पूर्व में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई। नवंबर महीने में चार धामों के कपाट बंद कर दिए गए थे।

साल 2022 में चार धाम यात्रा में बना था रिकॉर्ड
बता दें कि साल 2022 में चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड बना था। चार धाम की यात्रा के दौरान करीब 211 करोड़ का कारोबार हुआ था। पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे।

Related posts

लखनऊ: शाम चार बजे पार्टी प्रवक्ताओं से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh

UP Board Result 2022: आज जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Rahul

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

kumari ashu