featured यूपी

भाजपा सरकार में बदल रही बुन्देलखण्ड की तस्वीर : भानुप्रताप वर्मा

बदल रही बुन्देलखण्ड की तस्वीर

लखनऊ। केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारम्भ ललितपुर में तुवन मंदिर प्रांगण से जनता के आशीर्वाद के साथ किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड सबसे पिछड़ा क्षेत्र माना जाता रहा है। लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद आज बुन्देलखण्ड क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। बुन्देलखण्ड की हर समस्याओं का समाधान केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं व नीतियों के माध्यम से हो रहा है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी नीतियां और दूरदर्शी सोच के कारण आज भारत तेजी से विकास के पथ पर अग्र्रसर है।

समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही भाजपा सरकार
केन्द्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने दूसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत एकात्ममानववाद के प्रणेता श्रद्धेय प.दीन दयाल उपाध्याय के धाम में उनकी तपस्या की माटी की रज स्पर्श कर की। इसके बाद उनकी यात्रा बलदेव विधानसभा के गांव, कुरकंदा से होते हुए सींगना गांव, सिकन्दारा सहित आगरा जिले के कई अन्य स्थानों से होकर गुजरी जहां जनमानस का आशीर्वाद पुष्प वर्षा के उन्हें मिला।
जन आशीर्वाद यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान है और वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक अपने परिश्रम से पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

 

Related posts

पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा, 48 वाहनों की टक्कर, 30 लोग घायल

Rahul

लाश के मिलने से फैली सनसनी

piyush shukla

जमीनी विवाग में युवक को गोली मारकर बाइक सवार बदमाश फरार

kumari ashu