featured देश राज्य

मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, जाने उत्तर भारत का हाल

weather in rain मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, जाने उत्तर भारत का हाल

नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी इलाकों में एक पर फिर मौसम ने करवट ली है। फरवरी के अंतिम दिनों में एक पर फिर सर्दी के लौटने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रह सकता है। जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए पुडुचेरी में एक दिन के लिए कक्षा एक से 9 तक के सरकारी प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

बारिश और धुंध का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल और लद्दाख समेत कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा देखने को मिल सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि, फरवरी के अंत में ठंड एक बार फिर से दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली में 1-2 सेमी तक बारिश और 10-20 सेमी तक बर्फबारी हो सकती है।

ऊंचे इलाकों में यलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में भी कुछ दिनों तक मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल में 25 फरवरी तक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी ज्यादा हो सकती है। इसके आलावा सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

पतंजलि की PC में बोले रामदेव, सन्यासी होगा कंपनी का उत्तराधिकारी

kumari ashu

‘गोरखपुरिया निरहुआ’ के पास मंहगी गाड़ियां और पांच करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति

bharatkhabar

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल से पहले सकता है ‘बड़ा तोहफा’, कर्मचारी कर रहे HRA वृद्धि की मांग

Neetu Rajbhar