featured देश राज्य

एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे चंद्रशेखर राव

telangana एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे चंद्रशेखर राव

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। कहा जा रहा है कि चंद्रशेखर राव शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना के बजाय एक दिन पहले जेडी (एस) के नेताओं मुलाकात करेंगे। चंद्रशेखर राव मंगलवार को बेंगलुरु जाएंगे और उसी दिन देर रात वापस हैदराबाद लौट जाएंगे।

telangana एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे चंद्रशेखर राव

जबकि कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि कुछ अहम काम में व्यस्त रहने के चलते चंद्रशेखर राव कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि अटकलें लगाई जा रही है कि चंद्रशेखर राव कांग्रेस के नेताओं के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते हैं। दरअसल उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति कांग्रेस के खिलाफ ही लड़ाई लड़ रही है।

आपको बता दें कि चंद्रशेखर राव ने ही 2019 के लिए थर्ड फ्रंट का आडिया दिया था। लेकिन कर्नाटक में चुनावी नतीजों के बाद जेडीएस ने जिस तरीके से कांग्रेस से हाथ मिलाया है केसीआर मुश्किल में फंस गए हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक में चुनाव के दौरान कुमारस्वामी और केसीआर की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद केसीआर ने तेलुगु वोटर से अपील कि थी कि वो जेडीएस को वोट दे।

वहीं थर्ड फ्रंट बनाने की कवायद में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव हाल के दिनों में करुणानिधि, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के जरिए विपक्ष बीजेपी को घेरने की तैयारी में है। लेकिन चंद्रशेखर राव के इसमें शामिल ना होने के चलते थर्ड फ्रंट बनाने की कवायद को झटका लगा है।

साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व सीएम और कद्दावर नेता शामिल होने जा रहे हैं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी निजी तौर पर कुमारस्वामी ने न्योता दिया है। सीएएम की बात करें तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पिनराई विजयन, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए रजामंदी दे दी है।

Related posts

आंदोलन कर रहे किसानों को नहीं पता कानून में समस्या क्या है, किसी के कहने पर बैठे हैं किसान: हेमा मालिनी

Aman Sharma

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Rahul

अल्मोड़ा: CM पुष्कर धामी ने किया मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ

pratiyush chaubey