September 26, 2023 12:08 pm
मनोरंजन

पहाड़ों में बॉयफ्रेंड रोनित विश्वास की दुल्हन बनी चंद्रमुखी चौटाला

ent 29 पहाड़ों में बॉयफ्रेंड रोनित विश्वास की दुल्हन बनी चंद्रमुखी चौटाला

देहरादून। टीवी सीरियल एफआईआर फेम एक्ट्रेस चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक ने अपने बॉयफ्रेंड रोनित विश्वास से शुक्रवार को उत्तराखंड में शादी कर ली। दोनों ने बर्फ से लकदक केदारनाथ स्थित त्रिजुगी नारायण मंदिर में बेहद निजी तौर पर हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी  की। टीवी कलाकार कविता कौशिक और उनके बॉयफ्रेंड रोनित विश्वास के परिवार गुरुवार को ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। दोनों ने आज सुबह बाबा केदारनाथ के चरणों में स्थित त्रिजुगी नारायण मंदिर पहुंच कर हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी की रश्में पूरी की।

ent 29 पहाड़ों में बॉयफ्रेंड रोनित विश्वास की दुल्हन बनी चंद्रमुखी चौटाला

बता दें कि त्रिजुगी नारायण मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां आदिकाल से अमर ज्योति जल रही है। कविता के परिवार वालों ने बताया कि कविता की आस्था इस मंदिर पर बहुत सालों से है और वह लगातार यहां आती रहती है। उन्होंने बताया कि कविता और रोनित काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद शादी का फैसला लिया। दोनो ने मंगलवार को मलाड स्थित कविता के आवास पर मेहंदी और सगाई की रस्म पूरी की थी। इस दौरान कविता की करीबी बागरोडिया और साक्षी तंवर भी उपस्थित रही। कविता की शादी बेहद निजी माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया था। इसके साथ ही बता दें कि कविता कौशिक के पति रोनित विश्वास में गोरियन प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं।

Related posts

सनी लियोनी के पति ने परिवार संग शेयर की ऐसी फोटो, लोगों ने किया ट्रोल

mohini kushwaha

तो ये कनेक्शन है करीना के बेटे तैमूर और शाहीद की बेटी मिशा के बीच

Rani Naqvi

‘नैनो से बांधी’ पर मौनी-अक्षय का जबरदस्त डांस, आपने देखा क्या

mohini kushwaha