featured उत्तराखंड

चमोली आपदा : 61 लोगों के शव बरामद, अब भी 204 लोग है लापता

Capture 15 चमोली आपदा : 61 लोगों के शव बरामद, अब भी 204 लोग है लापता

चमोली आपदा के 12 वें दिन गुरुवार तक 61 शवों को  बरामद किया गया हैं।  बरामद कुल 61 शवों और 28 मानव अंगों में से 34 शवों एवं एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी हैं। चमोली में 24 घंटे लगातार सर्च अभियान जारी है।

चमोली पुलिस के अनुसार अबतक जोशीमठ थाने में कुल 204 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब तक कुल 56 परिजनों एंव 49 शवों के डीएन सैम्पल  मिलान हेतु एफएसएल, देहरादून भेजे गये हैं।

204 लोगों की गुमशुदगी हो चुकी दर्ज

ऋषिगंगा की आपदा में लापता लोगों में से बृहस्पतिवार को तीन लोगों के शव बरामद हुए। आपदा के 12वें दिन तपोवन सुरंग से दो लोगों और रैणी गांव निवासी एक महिला का शव मिला। टनल से एक मानव अंग भी बरामद हुआ है। जोशीमठ थाने में अब तक 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही 56 परिजनों और 49 शवों के डीएनए सैंपल मिलान के लिए एफएसएल देहरादून भेजे गए हैं।

लंबे समय तक चलेगा खोज और राहत बचाव कार्य

– उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि सुरंग के अंदर मलबा और कीचड़ की ज्यादा होने के कारण खोज और राहत बचाव कार्य लंबे समय तक चलेगा।ज सुरंग से दो और रैणी क्षेत्र से एक शव बरामद किया गया है। सुरंग से कुल 13 शव निकाले जा चुके हैं। अब तक 61 शव और 27 मानव अंग बरामद हो चुके हैं। 143 लोग अभी भी लापता हैं।

 

 

Related posts

डीजी बीएसएफ तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे

Rajesh Vidhyarthi

यूपी में आज होगा रैलियों का महारैला

kumari ashu

पबजी की तरह ये गेम्स देगें आपको रोमांचक एहसास, अभी ट्राई करें

Trinath Mishra